यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जनरल डिब्बे का टिकट लेने वालों के अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, आ गई यह खास ऐप

रेलवे स्टेशन पर जनरल डिब्बों पर यात्रियों की टिकट लेने की लंबी कतार को देखते हुए अब रेलवे जनरल टिकट बुकिंग एप लेकर आया है। इसके चलते अब स्टेशन जाए बिना ही सामान्य कोच में रिजर्वेशन मिल जाएगा। इससे यात्रियों को लंबी लंबी लाइन में खड़े होने से राहत मिलेगी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 15, 2022 1:50 PM IST

जयपुर (jaipur). रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द ही रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट के लिए लगने वाली लंबी-लंबी लाइनें खत्म होने वाली है। अब यात्री रेलवे स्टेशन पर जाकर एक मोबाइल app के जरिए भी जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। इसका अलग से कोई चार्ज भी नही लगेगा। हालाकि इसकी कुछ सीमा भी है जिनको जानना जरूरी है। इसकी जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर।

रेलवे ने लॉन्च किया बिना रिजर्व कोच के लिए रिजर्वेशन एप
दरअसल रेलवे ने यूटीएस एप्लीकेशन लॉन्च की है। जिसके तहत रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में कोई भी यात्री जो जनरल डिब्बे में सफर करना चाहता है। वह अपने मोबाइल से ऑनलाइन ही टिकट बुक कर पाएगा पूर्णविराम हालांकि अभी लोगों को घर बैठे यह सुविधा नहीं मिलेगी। इसके लिए रेलवे स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में जाना होगा। सेवा का उपभोग ज्यादा होने पर रेलवे से 20 किलोमीटर तक भी बढ़ा सकता है। हालांकि इसमें अभी करीब 1 साल का समय लग सकता है।

Latest Videos

लंबी लाइन पर लगेगी रोक
हालांकि भले ही रेलवे स्टेशन पर लगने वाली लाइनों को रोकने के लिए रेलवे ने यह ऐप लांच कर दिया हो। लेकिन अब भी सबसे बड़ी चुनौती लोगों को इस ऐप के बारे में जागरूक करना होगा। क्योंकि जनरल डिब्बों में आज भी ज्यादातर लेबर क्लास ही सफर करते हैं। जो स्मार्ट मोबाइल फोन तक ही यूज नहीं करते हैं। 

गौरतलब है कि इससे पहले भी रेलवे ने रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन टिकट मशीन और एजेंटों की नियुक्ति की थी। लेकिन यात्रियों की कम जागरूकता के चलते और इन मशीनों पर एजेंटों के बराबर ड्यूटी नहीं देने के कारण काउंटर पर ही ज्यादा भीड़ रहती थी। जिसके बाद अब रेलवे ने यह ऐप लांच की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'