बकरीद की कुर्बानी पर महंगाई का तड़का, राजस्थान में दो बाइक की कीमत में मिल रहा स्पेशल नस्ल का बकरा

राजस्थान में यूपी से आने वाले बकरों की संख्या बेहद कम होने के कारण जयपुर के आसपास के गांवों से ही आ रहे मवेशी। इससे बढ़ी महंगाई। राजधानी में ईदगाह रोड पर सजने लग गई बकरा मंडी। 10 हजार में मिलने वाली बकरों की रेट 15 से 18 हजार तक

जयपुर. 10 जुलाई को पूरे भारत में ईद उल अजहा का पर्व यानि बकरा ईद... है। तो इससे राजस्थान में कुर्बानी के लिए बकरों की डिमांड पिछले साल की तुलना में ज्यादा हो गई, और डिमांड के अनुसार मांग पूरी नहीं होने से माल महंगा हो गया हैं। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। इसका असर बकरीद पर भी देखने को मिल रहा है। एक तो मंहगाई और उपर से बाहरी राज्यों से आने वाले बकरों के नहीं आने के कारण कुर्बानी के जानवर की मुंहमांगी कीमत ली जा रही है। इस बार पिछले सालों की तुलना में त्यौहार बड़ा भी होने जा रहा है। 

दो साल कोरोना की बंदिशें रही, इस बार हजारों बकरों की बिक्री संभव 
जयपुर के नजदीक रामगढ़ गांव में रहने वाले सलीम का कहना है कि पिछले पंद्रह साल से बकरे पाल रहे हैं, और हर साल बकरीद पर ईदगाह पर लगने वाले बाजार में माल बेचने आते हैं। दो साल कोरोना की बंदिशें रही माल नहीं बिक सका। इस बार उम्मीद है। बाजर खुल गए हैं। टोंक से आने वाले उमरदीन का कहना है कि दस साल से जयपुर माल बेचने आते हैं। दो साल सही बिक्री नहीं हो सकी। इस बार माल ज्यादा लेकर आए हैं। उमरदीन का कहना है कि वे चालीस बकरे बेचने लाए हैं। तीन दिन जयपुर आए हो गए, अभी तक पंद्रह जानवर बिक गए हैं। उम्मीद है दो दिन में बाकि माल भी बिक जाएगा। जयपुर के रामगंज निवासी इस्माइल का कहना है कि कुर्बानी का जानवर इस बार बहुत महंगा है। करीब बारह सौ रुपए से पंद्रह सौ रुपए किलो तक गोश्त बैठ रहा है। तीन साल पहले जो माल दस हजार में लिया था, इस बार उसके 18 हजार दिए हैं। 

Latest Videos

यूपी से माल नहीं आने के कारण ज्यादा बढ़ गई है डिमांड
जयपुर के दिल्ली रोड पर स्थित ईदगाह पर मीट की स्थायी दुकान रखने वाले दुकानदारों का कहना है कि इस बार यूपी से माल नहीं आ पाया है। वहां पर बहुत पाबंदिया हैं। राजस्थान में भी माहौल देखते हुए पाबंदिया और जांच पडताल ज्यादा है। शहर के आसपास गावों का माल ही बिकने आ रहा है। डिमांड ज्यादा है। सप्लाई कम हो रही है। इस बार करीब दस हजार से भी ज्यादा जानवर बिकने की उम्मीद है। 

राजस्थान का सबसे बड़ा बाजार है ईदगाह की बकरामंडी, डेढ़ लाख तक का जानवर 
गौरतलब है कि राजस्थान के सभी शहरों की तुलना में जयपुर की ईदगाह स्थित बकरा मंडी सबसे बड़ा बाजार है। पिकअप और अन्य साधनों में भरकर कुर्बानी के जानवर लाए जाते हैं। बकरीद से करीब सात दिन पहले बाजार लगना शुरु हो जाता है और बकरीद तक माल बिकता है। यहां पर एक- एक लाख रुपए की कीमत के तीन जानवर और डेढ़- डेढ़ लाख के दाम के तीन सफेद जानवर आर्कषण बने हुए हैं। डेढ़ लाख वाले बकरे की कीमत एक खरीददार ने 1 लाख 10 हजार रुपए तक अभी तक लगा दी है।

यह भी पढ़े- भीलवाड़ा के PFI का पूर्व जिलाध्यक्ष के पास मिले पाकिस्तानी मोबाइल नंबर, दावत -ए- इस्लामी संगठन का सदस्य

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025