बकरीद की कुर्बानी पर महंगाई का तड़का, राजस्थान में दो बाइक की कीमत में मिल रहा स्पेशल नस्ल का बकरा

Published : Jul 08, 2022, 03:32 PM ISTUpdated : Jul 08, 2022, 03:40 PM IST
बकरीद की कुर्बानी पर महंगाई का तड़का, राजस्थान में दो बाइक की कीमत में मिल रहा स्पेशल नस्ल का बकरा

सार

राजस्थान में यूपी से आने वाले बकरों की संख्या बेहद कम होने के कारण जयपुर के आसपास के गांवों से ही आ रहे मवेशी। इससे बढ़ी महंगाई। राजधानी में ईदगाह रोड पर सजने लग गई बकरा मंडी। 10 हजार में मिलने वाली बकरों की रेट 15 से 18 हजार तक

जयपुर. 10 जुलाई को पूरे भारत में ईद उल अजहा का पर्व यानि बकरा ईद... है। तो इससे राजस्थान में कुर्बानी के लिए बकरों की डिमांड पिछले साल की तुलना में ज्यादा हो गई, और डिमांड के अनुसार मांग पूरी नहीं होने से माल महंगा हो गया हैं। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। इसका असर बकरीद पर भी देखने को मिल रहा है। एक तो मंहगाई और उपर से बाहरी राज्यों से आने वाले बकरों के नहीं आने के कारण कुर्बानी के जानवर की मुंहमांगी कीमत ली जा रही है। इस बार पिछले सालों की तुलना में त्यौहार बड़ा भी होने जा रहा है। 

दो साल कोरोना की बंदिशें रही, इस बार हजारों बकरों की बिक्री संभव 
जयपुर के नजदीक रामगढ़ गांव में रहने वाले सलीम का कहना है कि पिछले पंद्रह साल से बकरे पाल रहे हैं, और हर साल बकरीद पर ईदगाह पर लगने वाले बाजार में माल बेचने आते हैं। दो साल कोरोना की बंदिशें रही माल नहीं बिक सका। इस बार उम्मीद है। बाजर खुल गए हैं। टोंक से आने वाले उमरदीन का कहना है कि दस साल से जयपुर माल बेचने आते हैं। दो साल सही बिक्री नहीं हो सकी। इस बार माल ज्यादा लेकर आए हैं। उमरदीन का कहना है कि वे चालीस बकरे बेचने लाए हैं। तीन दिन जयपुर आए हो गए, अभी तक पंद्रह जानवर बिक गए हैं। उम्मीद है दो दिन में बाकि माल भी बिक जाएगा। जयपुर के रामगंज निवासी इस्माइल का कहना है कि कुर्बानी का जानवर इस बार बहुत महंगा है। करीब बारह सौ रुपए से पंद्रह सौ रुपए किलो तक गोश्त बैठ रहा है। तीन साल पहले जो माल दस हजार में लिया था, इस बार उसके 18 हजार दिए हैं। 

यूपी से माल नहीं आने के कारण ज्यादा बढ़ गई है डिमांड
जयपुर के दिल्ली रोड पर स्थित ईदगाह पर मीट की स्थायी दुकान रखने वाले दुकानदारों का कहना है कि इस बार यूपी से माल नहीं आ पाया है। वहां पर बहुत पाबंदिया हैं। राजस्थान में भी माहौल देखते हुए पाबंदिया और जांच पडताल ज्यादा है। शहर के आसपास गावों का माल ही बिकने आ रहा है। डिमांड ज्यादा है। सप्लाई कम हो रही है। इस बार करीब दस हजार से भी ज्यादा जानवर बिकने की उम्मीद है। 

राजस्थान का सबसे बड़ा बाजार है ईदगाह की बकरामंडी, डेढ़ लाख तक का जानवर 
गौरतलब है कि राजस्थान के सभी शहरों की तुलना में जयपुर की ईदगाह स्थित बकरा मंडी सबसे बड़ा बाजार है। पिकअप और अन्य साधनों में भरकर कुर्बानी के जानवर लाए जाते हैं। बकरीद से करीब सात दिन पहले बाजार लगना शुरु हो जाता है और बकरीद तक माल बिकता है। यहां पर एक- एक लाख रुपए की कीमत के तीन जानवर और डेढ़- डेढ़ लाख के दाम के तीन सफेद जानवर आर्कषण बने हुए हैं। डेढ़ लाख वाले बकरे की कीमत एक खरीददार ने 1 लाख 10 हजार रुपए तक अभी तक लगा दी है।

यह भी पढ़े- भीलवाड़ा के PFI का पूर्व जिलाध्यक्ष के पास मिले पाकिस्तानी मोबाइल नंबर, दावत -ए- इस्लामी संगठन का सदस्य

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में