राजस्थान के इस हीरा व्यापारी की कहानी आज की स्वार्थी दुनिया में किसी प्रेरणा से कम नहीं है। लाखों कमाने के बाद भी वह खुद तो किराए के मकान में रहता है पर अभी तक 350 लड़कियों के घर बसा चुका है। इसके साथ ही कई लोगों को जीवन जीने के लिए रोजगार दिलवा चुके है।
जयपुर (jaipur). महीने के लाखों रुपए कमाने के बाद भी राजस्थान का एक हीरा व्यापारी ऐसा है जो आज भी किराए के मकान में रहता है और बेहद सादा जीवन जीता है। मामला यह नहीं है कि वह कंजूस है या फिर पैसे कम खर्च करता है। जबकि हकीकत यह है कि उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वह लग्जरी लाइफ़स्टाइल दिए। लेकिन शरीर और रहन-सहन से व्यापारी की लाइफ स्टाइल भले ही लग्जरी नही हो लेकिन इसके किए हुए कामों की बदौलत आज पूरे राजस्थान में इसकी पहचान है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के मूल रूप से धौलपुर के रहने वाले व्यापारी अनिल अग्रवाल की। जो पिछले 15 सालों में 350 गरीब बेटियों का घर बसा चुके हैं।
कई लड़कियों की करवा चुके है शादी, 400 परिवार के लिए रोजगार का इंतजाम किया
अनिल और उनका परिवार फिलहाल राजधानी जयपुर में ही एक किराए के मकान में रह रहा है। जो अब तक राजस्थान की करीब 350 से ज्यादा गरीब बेटियों की शादी करवा चुके हैं। शादी में उन्हें वह सामान तक भी देते हैं जो एक आम जीवन में कोई भी पिता अपनी बेटी को देता है। इतना ही नहीं इसके अलावा अनिल अग्रवाल राजस्थान के करीब 400 परिवारों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए उन्हें किराना की दुकान, फ्लोर मिल जैसे कई उपक्रम भी खुलवा कर दे चुके हैं।
इतना दिया है भगवान ने, सोचा अच्छे काम में भी लगा दूं- हीरा करोबारी
इस बारे में हीरा व्यापारी अनिल अग्रवाल का कहना है कि भगवान ने मुझे इतना सक्षम बनाया है कि मैं अपने परिवार का तो पूरे अच्छे तरीके से ध्यान रखें सकता हूं। लेकिन जब मैं सक्षम हूं तो मुझे दूसरों की भी चिंता करनी चाहिए। पिछले 15 सालों में मैंने जो कुछ किया वह मुझे हमेशा याद आता है। बहुत खुशी होती है जब किसी बेटी को उसके ससुराल में हंसी खुशी परिवार के साथ रहते हुए देखता हूं या फिर इसी बेरोजगार को महीने के हजारों रुपए कमा कर परिवार का पालन पोषण करते हुए देखता हूं। अनिल अग्रवाल का कहना है कि जब तक मैं जिंदा रहेंगे उनके काम इसी तरह से जारी रहेंगे।