राजस्थान के जयपुर के 5 सितारा मॉल में 16 सेकंड में घटी पूरी घटना। लिफ्ट से तीन मंजिल चढ़ा, चार कदम दौड़ा और फिर कांच की रेलिंग से कूद गया बीकॉम का छात्र साथ में सीए की तैयारी भी कर रहा था। घर वालों ने बताया कुछ दिनों से तनाव में था।
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में एक पांच सितारा मॉल में सुसाइड़ का एक लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक मॉल के अंदर तीन मंजिल से नीचे कूद गया और नीचे कूदते ही उसकी मौत हो गई। इस पूरी घटना का 16 सैकेंड का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस मृत युवक की पहचान कर रही है। उसने लाल रंग टीशर्ट और सफेद रंग का पायजामा पहना है। उसके हाथ में पट्टी बंधी है। पुलिस का मानना है कि वह कुछ देर पहले ही किसी अस्पताल से आया है। वह अस्पताल कौन सा है इस बारे में जांच पडताल की जा रही है। मॉल झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित ट्राइटन मॉल है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया वह लिफ्ट से उपर आया और फिर दौड़ता हुआ नीचे कूद गया... हम देखते ही रह गए
मामले की सूचना मिलने के बाद जयपुर वेस्ट जिले की नई डीसीवी वंदिता राधा, एसीपी प्रमोद स्वामी और एसएचओ झोटवाडा समेत अन्य अफसर पहुंचे। जांच पडताल में एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि वह युवक जिसकी उम्र करीब पच्चीस से तीस साल थी। वह पहले लिफ्ट लेकर उपर आया। वह काफी देर तक मॉल में घुमता रहा। कुछ दुकानों के बाहर रुका भी और उसके बाद अचानक तीसरी मंजिल पर आ गया। तीसरी मंजिल पर घुमता रहा और फिर उसके बाद रेलिंग के नंजदीक दौड़ता हुआ आया और फिर नीचे कूद गया। यह पूरा घटनाक्रम सोलह सैकेंट के एक सीसीटीवी में कैद हुआ है।
बीकॉम का छात्र था, सीए की तैयारी भी कर रहा था, तनाव में रहता था
मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान झोटवाड़ा क्षेत्र के कालवाड़ रोड पर रहने वाले रोहित जैन के रुप में की है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह बीकॉम सैकेंड ईयर का छात्र था। साथ में सीए भी कर रहा था। वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। उसका इलाज भी जारी था। परिवार को इसकी जानकारी मिली तो कोहराम मच गया।