राजस्थान में लंपी बीमारी के बढ़े केस,केंद्र से आई टीम मवेशियों की हालत देख हुई हैरान,12 शहरों में फैली महामारी

मवेशियों में तेजी से फैलने वाली लंपी डिजीज राजस्थान में बेकाबू  हो गए है, अब तक राज्य के 12 शहरों में यह बीमारी फैल चुकी है। केंद्र की टीमें पशुओं की हालत देखकर हैरान हो गई। उन्होंने  जल्द ही सरकारी फंड भेजने का वादा किया है......

जयपुर. राजस्थान में मवेशियों में होने वाली लंपी डिजीज बीमारी बेहद तेजी से फैल रही है। सिर्फ दो ही दिन में करीब 700 से ज्यादा और मवेशी दम तोड़ चुके हैं। अब तक करीब 30 हजार मवेशी इसकी चपेट में आ चुके हैं,और इनमें से करीब दो हजार से ज्यादा अपनी जान गवा चुके हैं। यह बीमारी बेहद तेजी से राजस्थान के जिलों में फैल रही है। राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों में अब तक इस बीमारी ने पैर पसार लिए हैं। नागौर, जोधपुर, पाली, भरतपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद समेत कई जिलों में अब तक मवेशी इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं। पशुपालक मवेशियों को एंटीबायोटिक की डोज दे रहे हैं। लेकिन यह दवाई फिलहाल काम नहीं कर रही है। 

नागौर सांसद ने केंद्र से मांगी थी मदद 
इस बीमारी को लेकर नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार से मदद मांगी थी। सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट के डॉक्टर एवं साइंटिस्ट की टीम ने नागौर और उसके बाद जोधपुर में मवेशियों की हालत देखी। सोमवार शाम तक आई टीमों ने आज यानि मंगलवार 2 अगस्त के सवेरे तक दौरा किया और उसके बाद टीम वापस दिल्ली लौट गई। टीम के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों का कहना था कि वे जल्द ही विशेष तरह के एंटीबायोटिक इंजेक्शन राजस्थान के लिए भेजेंगे, और वहां से फंड भी जारी करवाएंगे ताकि राज्य के मवेशियों को इस बीमारी से बाहर निकाला जा सके। 

Latest Videos

पड़ोसी मुल्क से आने की आशंका
केंद्र से आए डॉक्टरों का यह कहना है कि यह बीमारी संभवत है पड़ोसी देश पाकिस्तान से आई है क्योंकि अधिकतर मवेशी उन्हीं जिलों के चपेट में आ रहे हैं, जो जिले पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हुए हैं। लंपी डिजीज के कारण मवेशियों की दुधारू क्षमता भी कम होने की बात सामने आ रही है। पशु मालिक मवेशियों के बाडे में गोबर के उपले जला रहे हैं ताकि उससे फैले धुआ से मक्खियां ना आए और मक्खियों के संपर्क में नहीं आने से यह बीमारी एक मवेशी से दूसरे में मवेशी में ना फैले। उधर केंद्र से आई टीमों का यह कहना है कि इस बीमारी का मनुष्यों के संपर्क में आकर फैलने के प्रमाण फिलहाल नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़े- भरतपुर में हुए संत के आत्मदाह के बाद, राजस्थान पुलिस का सबसे बड़ा अभियान, 10 दिन में 115 खनन माफिया हुए अरेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ