सार
राजस्थान में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का हल्ला बोल। खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए 115 से ज्यादा को किया अरेस्ट। हजारों टन बजरी पत्थर जब्त, कई बड़े वाहन बरामद। पुलिस का अवैध खनन के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान.....
भरतपुर. पिछले दिनों भरतपुर में अवैध खनन को रोकने के लिए संत विजय दास के द्वारा आत्मदाह और उनकी मौत के बाद राजस्थान में पुलिस में पहली बार सबसे बड़ा अभियान चलाया है। अवैध खनन को लेकर चले इस अभियान में 10 दिन में ही इतनी गिरफ्तारियां कर ली गई जो पिछले 3 महीनों में भी नहीं की जा सकी। अवैध खनन को लेकर यह अभियान 22 जुलाई को चलाया गया था और 31 जुलाई को यह अभियान फिलहाल पूरा कर लिया गया है। खनन माफियाओं के विरुद्ध कुल 191 प्रकरण दर्ज किए हैं। इनमें 18 संयुक्त कार्रवाई, 207 एमवी एक्ट में 6 एवं 38 पुलिस एक्ट के तहत 2 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने दी जानकारी
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि इस कार्रवाई में कुल 115 खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर 278 वाहन जब्त किए गए। साथ ही 12,616 टन बजरी, पत्थर और मिट्टी जब्त की गई। सोमवार को राज्य में कुल 29 मुकदमे दर्ज कर 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया 317.45 टन बजरी, 38 टन पत्थर व 4 टन मिट्टी समेत कुल 42 वाहन जप्त किए गए। घुमरिया ने बताया कि खनन माफियाओं के विरुद्ध उदयपुर रेंज में 31 मुकदमें दर्ज कर 11 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया। कुल 6538 टन बजरी, 18 टन पत्थर समेत 47 वाहन जिनमें 15 डंपर, 5 पोकलैंड मशीन, 3 जेसीबी, 17 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 ट्रेलर, 3 मोटरसाइकिल और 2 कंप्रेशर मशीन जब्त की गई।
अलग- अलग जिलों में दर्ज हुए केस
जोधपुर रेंज में 11 मुकदमे दर्ज कर 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 103 टन बजरी, 20 टन स्टोन समेत कुल 17 वाहन जिनमें 13 ट्रैक्टर ट्रॉली व 4 डंपर जप्त किए गए। तो वहीं बीकानेर रेंज में 8 मुकदमे दर्ज कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 12 टन बजरी समेत 6 वाहन जिनमें 3 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 ट्रक व एक लोडर जब्त किया गया। इसके अलावा जयपुर रेंज में 39 मुकदमे दर्ज कर 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 213 टन बजरी, 50 टन पत्थर, 12 टन मिट्टी समेत कुल 65 वाहन जिनमें 58 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 जेसीबी, 3 डम्पर व एक ट्रेलर जप्त किया गया। एडीजी ने बताया कि अजमेर रेंज में 70 मुकदमे दर्ज कर 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 726.45 टन बजरी, 58 टन पत्थर समेत 73 वाहन जिनमें 56 ट्रैक्टर ट्रॉली, 4 ट्रेलर व 13 डंपर जप्त किए गए। भरतपुर रेंज में 15 मुकदमे दर्ज कर 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 2508 टन अवैध बजरी, 5 टन पत्थर समेत 20 वाहन जिनमें 4 हाइड्रा डंपर, 3 ट्रक, एक एलएनटी, 6 ट्रैक्टर ट्रॉली मय कंप्रेशन मशीन व 5 डंपर जप्त किए गए। कोटा रेंज में 18 मुकदमे दर्ज कर 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 2353 टन बजरी समेत कुल 47 वाहन जिनमें 11 ट्रक, 35 ट्रैक्टर ट्रॉली व एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। जयपुर आयुक्तालय में 207 एमवी एक्ट में दो डंपर व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई।