लंपी वायरस को लेकर आखिर, राजस्थान के लिए आई गुड न्यूज, इस तारीख से मिलने लग जाएगी वैक्सीन...

केंद्र सरकार से मदद मांगने के बाद राजस्थान में गॉट पॉक्स की वैक्सीन दी  जा रही है। पहले लॉट में आएंगी पांच लाख डोज, राजस्थान में दो लाख से ज्यादा मवेशी चपेट में। कुल 20 लाख से ज्यादा डोज दिए जाएंगे। अब तक 10 हजार से ज्यादा की हो चुकी है मौत।

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 9, 2022 10:26 AM IST

जयपुर.राजस्थान में लंपी वायरल कहर बरपा रहा है। दस दिन में ही दस हजार से ज्यादा मवेशियों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में दो लाख दो हजार गौवंश इससे संक्रमित है। हांलाकि उनको बचाने के लिए देसी दवाओं और जुगाड़ के सहारे उनका इलाज किया जा रहा है, लेकिन वह नाकाफी है। राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार से इस मामले में मदद मांगी थी और केंद्र से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया हैं। 

इसी सप्ताह से मिलने लगेगा टीका
प्रदेश में गौवंश में फैल रही लंपी पॉक्स महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को फिलहाल गॉट पॉक्स वैक्सीन दी जाएगी। इस वैक्सीन की करीब बीस लाख से भी ज्यादा डोज देने की बात कही जा रही है। लेकिन पहले लॉट में यह पांच लाख वैक्सीन दी जाएगी। इस वैक्सीन को संक्रमण के हिसाब से जिलों में बांटा जाएगा। जिस जिले में ज्यादा संक्रमण होगा उस जिले में ज्यादा और जिसमें कम संक्रमण होगा वहां डोज उसी अनुपात में दी जाएगी। पशुपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव पीसी किशन ने बताया कि गोशालाओं में अपने स्तर पर टीकाकरण पहले से ही किया जा रहा है। किशन ने यह जानकारी सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से  लम्पी को लेकर की गई समीक्षा बैठक में भी दी। बताया जा रहा है कि यह वैक्सीन इसी सप्ताह गुरुवार से देने की प्लानिंग की जा रही है। 

Latest Videos

विशेष पाउडर तैयार किया गया है, टीका
राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के चिकित्सकों ने एक विशेष पाउडर तैयार किया है। इस पाउडर को मवेशियों को दिया जा रहा है और अच्छी बात ये है कि इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इस पाउडर के प्रयोग के बाद गायों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ रही है। 

20 जिलों में फैल चुका है संक्रमण 
राजस्थानम के 33 जिलों में से अब तक 20 जिलों में ये संक्रमण फैल चुका है। इनमें गंगानगर जिला सबसे आगे है। उसके बाद बाडमेर, हनुमानगढ़, जोधपुर , नागौर, जैसलमेर जिले में संक्रमण फैला है। इन पांचा जिलों में ही अब तक सात हजार मवेशी जान गवां चुके हैं।

यह भी पढ़े- खाटूश्यामजी हादसा अपडेटः कांग्रेस के बाद माकपा ने भी खोला मंदिर कमेटी के खिलाफ मोर्चा, बंद हुए VIP दर्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
तलाक की जिद पर अड़ी पढ़ी-लिखी महिला और CJI का आंखे खोल देने वाला ज्ञान
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
गोली लगने के बाद आया अभिनेता गोविंदा का सबसे बड़ा बयान, जानें क्या कहा...