दिल दहला देगी इस बेटी की कहानी: जिसे शादी के बाद बेबस होकर मरना पड़ा, पिता बोले-वो कुंवारी रहती तो बच जाती

Published : Oct 30, 2022, 01:22 PM ISTUpdated : Oct 30, 2022, 01:34 PM IST
 दिल दहला देगी इस बेटी की कहानी: जिसे शादी के बाद बेबस होकर मरना पड़ा, पिता बोले-वो कुंवारी रहती तो बच जाती

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक गर्भवती महिला को ससुरालवालों ने दहेज के लिए इतना प्रताड़ित किया कि उसे बेबस  होकर मरना पड़ा। उसकी शादी बचाने के लिए कार तक दिलवाई...लेकिन आखिर में अंजाम मौत मिली।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर में रहने वाली 28 साल की ममता अपने पिता की लाडली थी।  इसी साल जनवरी में मॉडल टाउन मालवीय नगर में रहने वाले पिता बद्रीनारायण शर्मा ने अपनी बेटी की शादी खोनागोरियां में रहने वाले 30 साल के अनिल शर्मा से की थी।  शादी से पहले जो कुछ अच्छा दिख रहा था वह शादी के बाद बुरा होता चला गया। ससुराल वाले कर्ज में डूबे हुए मिले, बेटी की शादी बचाने के लिए पिता ने कुछ दिन पहले दामाद को नई कार तक भेजी लेकिन उसके बावजूद भी ममता की मौत की खबर ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया।  दहेज हत्या से जुड़े हुए इस मामले की जांच पड़ताल अब जयपुर शहर की खो नागोरियां थाना पुलिस कर रही है।

गर्भवती पत्नी बेबस होकर मर गई
 ममता की मौत के बाद अब उसके कुछ ऑडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं । जिसमें वह अपनी बहन को फोन कर जान बचाने की बात कह  रही है । पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ममता अपने ससुराल में फंदे से लटकी हुई मिली।  उसके उसके पति अनिल,  जोहरी बाजार में जड़ाई का काम करते हैं। उधर बद्री नारायण शर्मा ने पुलिस को बताया कि बेटी जल्द ही खुशखबरी देने वाली थी।  वह करीब 6 महीने की गर्भवती थी ,लेकिन उस पर इतने अत्याचार किए गए कि उसका गर्भपात हो गया।  कुछ दिन पहले ही जवाई को नई कार दिलाई थी ताकि वे लोग बेटी को परेशान नहीं करें । उसके बाद कुछ दिन ही सब कुछ सही रह सका, लेकिन अनिल फिर से बेटी ममता को परेशान करने लगा । वह कहने लगा कि हम पर 15, 20 लाख रुपए का कर्ज है, तुम्हारे पिता से अगर रुपए लाकर इसे चुका दे तो सब सही हो जाएगा।

दो दिन पहले फोन कर कहा था ये लोग मार डालेंगे...बचा लीजिए
 ममता ने मना किया तो ममता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।  आखिर ममता ने अपनी जान दे।   पिता ने बताया कि जब बेटी की मौत हुई उसे 2 दिन पहले ही उसने अपनी बड़ी बहन को फोन कर कहा था, कि यह लोग मुझे जीने नहीं देंगे मार देंगे दीदी...।अगर आप लोग चाहो तो मुझे बचा सकते हो। पिता ने कहा कि अगर उस फोन को हम गंभीरता से ले लेते तो आज ममता हमारे बीच में होती।  पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है, गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिए गए हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद