दिल दहला देगी इस बेटी की कहानी: जिसे शादी के बाद बेबस होकर मरना पड़ा, पिता बोले-वो कुंवारी रहती तो बच जाती

राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक गर्भवती महिला को ससुरालवालों ने दहेज के लिए इतना प्रताड़ित किया कि उसे बेबस  होकर मरना पड़ा। उसकी शादी बचाने के लिए कार तक दिलवाई...लेकिन आखिर में अंजाम मौत मिली।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर में रहने वाली 28 साल की ममता अपने पिता की लाडली थी।  इसी साल जनवरी में मॉडल टाउन मालवीय नगर में रहने वाले पिता बद्रीनारायण शर्मा ने अपनी बेटी की शादी खोनागोरियां में रहने वाले 30 साल के अनिल शर्मा से की थी।  शादी से पहले जो कुछ अच्छा दिख रहा था वह शादी के बाद बुरा होता चला गया। ससुराल वाले कर्ज में डूबे हुए मिले, बेटी की शादी बचाने के लिए पिता ने कुछ दिन पहले दामाद को नई कार तक भेजी लेकिन उसके बावजूद भी ममता की मौत की खबर ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया।  दहेज हत्या से जुड़े हुए इस मामले की जांच पड़ताल अब जयपुर शहर की खो नागोरियां थाना पुलिस कर रही है।

गर्भवती पत्नी बेबस होकर मर गई
 ममता की मौत के बाद अब उसके कुछ ऑडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं । जिसमें वह अपनी बहन को फोन कर जान बचाने की बात कह  रही है । पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ममता अपने ससुराल में फंदे से लटकी हुई मिली।  उसके उसके पति अनिल,  जोहरी बाजार में जड़ाई का काम करते हैं। उधर बद्री नारायण शर्मा ने पुलिस को बताया कि बेटी जल्द ही खुशखबरी देने वाली थी।  वह करीब 6 महीने की गर्भवती थी ,लेकिन उस पर इतने अत्याचार किए गए कि उसका गर्भपात हो गया।  कुछ दिन पहले ही जवाई को नई कार दिलाई थी ताकि वे लोग बेटी को परेशान नहीं करें । उसके बाद कुछ दिन ही सब कुछ सही रह सका, लेकिन अनिल फिर से बेटी ममता को परेशान करने लगा । वह कहने लगा कि हम पर 15, 20 लाख रुपए का कर्ज है, तुम्हारे पिता से अगर रुपए लाकर इसे चुका दे तो सब सही हो जाएगा।

Latest Videos

दो दिन पहले फोन कर कहा था ये लोग मार डालेंगे...बचा लीजिए
 ममता ने मना किया तो ममता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।  आखिर ममता ने अपनी जान दे।   पिता ने बताया कि जब बेटी की मौत हुई उसे 2 दिन पहले ही उसने अपनी बड़ी बहन को फोन कर कहा था, कि यह लोग मुझे जीने नहीं देंगे मार देंगे दीदी...।अगर आप लोग चाहो तो मुझे बचा सकते हो। पिता ने कहा कि अगर उस फोन को हम गंभीरता से ले लेते तो आज ममता हमारे बीच में होती।  पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है, गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान