एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख 90 हजार रिश्वत लेते राजस्थान नर्सिंग काउंसिल का कनिष्ठ सहायक अरेस्ट

राजस्थान के मेडिकल कॉउंसिल के नर्सिंग डिपार्टमेंट में क्लर्क स्टाफ के बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। साथ ही रिश्वत देने वाले की भी गिरफ्तारी हुई है।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 24, 2022 10:05 AM IST / Updated: May 24 2022, 04:55 PM IST

जयपुर.एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB)  ने राजस्थान नर्सिंग काउंसिल जयपुर के कनिष्ठ सहायक और एक प्राइवेट व्यक्ति को 1 लाख 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्वत नर्सिंग कॉलेज की मान्यता, सीट आवंटन तथा निरीक्षण में ढिलाई के नाम पर ली जा रही थी। एसीबी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही हैं।

इस तरह पकड़ाए आरोपी
 
एसीबी के पुलिस महानिदेशक बी.एल सोनी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को एक सोर्स से सूचना मिली थी कि राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के अधिकारी या कर्मचारी नर्सिंग कॉलेज की मान्यता, सीट अलाटमेंट तथा सुपरविजन में ढिलाई के नाम पर मोटी रकम रिश्वत के रूप में लेकर लेनदेन कर भष्ट्राचार कर रहे हैं। इस पर तकनीकी शाखा से उप अधीक्षक पुलिस राजेश दुरेजा और उनकी द्वारा तैयार की गई टीम द्वारा ऐसे लोगों पर नजर रखी गई। मंगलवार सुबह सूचना मिली की दोनो आरोपी पैसों का लेनदेन करने वाले है। इसके बाद विशेष अनुसंधान इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में उप अधीक्षक पुलिस कमलनयन एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप की कार्रवाई करते हुए राजस्थान नर्सिंग काउंसिल जयपुर के कनिष्ठ सहायक नन्द किशोर शर्मा पुत्र बंशीधर शर्मा निवासी गोविन्दपुरा मुरलीमनोहर जी का मंदिर कालवाड़ और भैरू करेड़ा भीलवाड़ा निवासी बंशीलाल गुर्जर पुत्र तेजाराम (प्राइवेट व्यक्ति) को गिरफ्तार किया। ये एक लाख नब्बे हजार रुपए की रिश्वत राशि का लेन-देन कर रहे थे। 
एसीबी के एडीजी दिनेश एम.एन ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी अब उनके आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही हैं।

Latest Videos

क्यो हुए दोनो अरेस्ट
हम सभी को पता है कि रिश्वत लेना तो कानूनी अपराध है ही, रिश्वत देना भी उतना ही गंभीर अपराध है। लेकिन यदि रिश्वत जबरदस्ती ली गई हो तो जो भी संस्था जांच कर रही है उसे सबूत के साथ यह बताया जाए कि वह अपनी मर्जी से रिश्वत नहीं दे रहा है तो रिश्वत देने वाले को छोड़ दिया जाता है लेकिन इस मामले में रिश्वत देने वाला अपनी मर्जी से रिश्वत दे रहा था इसलिए उसकी भी गिरफ्तारी की गई है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh