भिंडी खाने से हो चुकी है 2 मासूम की मौत, अब जालौर के रिसेप्शन में बने 7 पकवानों ने मचाया गांव में हाहाकार

Published : Jun 23, 2022, 01:50 PM ISTUpdated : Jun 23, 2022, 04:36 PM IST
भिंडी खाने से हो चुकी है 2 मासूम की मौत, अब जालौर के रिसेप्शन में बने 7 पकवानों ने मचाया गांव में हाहाकार

सार

राजस्थान के जालोर में शादी के रिसेप्शन में जीमने आए थे गांव वाले। बरफी और गुलाबजामुन खाने के बाद हो गया बवाल। गांव में गच गया हडकंप, बीमारों को हॉस्पिटल लेकर भागे लोग। दूषित भिंडी खाने से  इसी सप्ताह जा चुकी है जानें..

जयपुर. राजस्थान के जालौर जिले में फूड पॉयजनिंग का मामला सामने है। करीब 100 से भी ज्यादा मेहमानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात ये हो गए कि पुलिस, जिला प्रशासन और मेडिकल वालों की टीम मौके के लिए दौड़ गई। पुलिस ने बीमारों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और प्रशासनिक अफसरों ने खाने के सैंपल जुटाए। खाने में सात डिश बनी थी, सभी के सैंपल लिए गए हैं। मामला जालोर जिले का है। गुरुवार सुबह तक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। 

 

बरफी, रायता, गुलाबजामुन समेत बने थे 7 पकवान

दरअसल, जालौर के रानीवाड़ा उपखंड के सूरजवाड़ा गांव में रहने वाले टीकम चंद के बेटे की शादी थी। शादी के बाद गांव वालों को रिसेप्शन के लिए बुलाया गया था। बुधवार को सैंकड़ों लोगों का भोजन बनाया गया था। रायता, बरफी, गुलाबजामुन, दो सब्जियों समेत सात पकवान बनाए गए थे। दोपहर को भोजन तैयार कर लिया गया था और शाम को सात बजे के बाद खिलाना शुरू कर दिया गया। रात तक भोजन चला। देर रात हंगामा मचना शुरू हो गया। 

फूड डिर्पाटमेंट ने सात खाने के सैंपल लिए

खाने के बाद रात को लोगों की तबियत बिगड़ना शुरू हो गई। पहले बच्चों को उल्टी दस्त हो गए और उसके बाद उनकी हालत खराब हो गई। मामला बढ़ा तो गांव के अस्पताल में लोग पहुंचने लगे। अस्पताल में बेड कम पड़ गए। बाद में बड़े अस्पताल में बीमारों का आना शुरू हो गया। रात से गुरुवार तड़के तक करीब 110 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकतर को रात में ही छुट्टी दे दी गई। कुछ लोगों को गुरुवार सुबह घर भेजा गया। फूड डिपार्टमेंट ने खाने के सैंपल लिए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले करौली में इसी महीने 2 बार फूड पॉयजनिंग का केस सामने आ चुका है। दोनो मामलों में करीब ढाई सौ लोग बीमार हुए थे। वहीं, तीन दिन पहले प्रतापगढ़ में एक साल पुरानी सूखी भिंडी खाने से दो और चार साल के दो बच्चों की मौत हो गई थी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर