बेटी के जन्म के बाद जिस थैले में मिठाई मंगाई, उसी में भरकर मासूम को फेंका-ठंड से मौत

राजस्थान के झुनुनूं जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पत्थर दिल माता पिता ने नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया। हाड गलाने वाली सर्दी ने नवजात को निगल लिया और उसकी मौत हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 17, 2023 9:14 AM IST / Updated: Jan 17 2023, 04:48 PM IST

झुझुनूं (राजस्थान). मां ने नौ महीने तक बच्चे को गर्भ में रखा, सभी को बेटे की चाह थी। लेकिन ईश्वर ने बेटी दी। बेटी का जन्म हुआ तो अस्पताल में परिवार ने खुश होने का नाटक किया, मिटाईयां बांटी। लेकिन बाद में मिठाई की ही थैली में बेटी को रखकर खेत में फेंक आए। पता चला हाड गलाने वाली सर्दी ने नवजात को निगल लिया। चंद घंटों में उसने मां की ममता से लेकर ममता की हत्या तक सब देख लिया। उसका शव किसी को दिखा तो पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने लाश को मुर्दाघर में रखवाया है।

मिठाई के थैले में में पड़ी थी मासूम की लाश...
पुलिस ने बताया कि झुझुनूं जिले के बुहाना भिर्र सड़क मार्ग पर सोमवार सवेरे यह शव मिला। मिठाई के थैले में उसकी लाश पड़ी थी। वह करीब पंद्रह से बीस घंटे पहले ही दुनिया में आई थी। ऐसा डॉक्टरों ने अनुमान लगाया उसकी लाश देखकर। पुलिस ने बताया कि भिर्र रोड से होते हुए एक रिटायर सैनिक राजेश कुमार गुजर रहे थे। इसी दौरान एक खेत के कोने में मिठाई का एक थैला देखा। एक बार तो राजेश वहां से चले गए लेकिन वापस लौटे। उन्होंने देखा कि किसी तरह का मानव अंग थैले से बाहर दिखाई दे रहा है। पास जाकर देखा तो धक्का लगा। जमा देने वाली ठंड में एक नवजात बच्ची थैले में पडी थी। 

Latest Videos

 कई घंटो पहले हुई थी बच्ची की मौत 
मासूम का शव देखकर लोगों ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची को लेकर बुहाना राजकीय अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। उनका कहना था कि कई घंटो पहले ही बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार को ही उसका जन्म हुआ था। अब पुलिस उस परिवार को तलाश रही है जिस परिवार ने बच्ची को खेत में फेंका था। कल रात राजेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-दो समलैंगिक बहुओं को हुआ प्यार...आपस में बनाने लगीं शारीरिक संबंध, दोनों की 15 मिनट के अंदर हो गई मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें