जयपुर में अब आईएएस के बंगले में घुमने गया पैंथर, पता चलते ही वन विभाग के अफसर दौड़े, CCTV में रिकार्ड हुई घटना

राजस्थान के जयपुर जिलें में सोमवार 18 जुलाई की रात एक पैंथर IAS के बंगले के आसपास घूमता हुआ नजर आया। घटना की जानकारी अब सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद चली। इसके कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिलें में 7 दिन में पैंथर का तीसरा मूवमेंट है।
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 20, 2022 12:05 PM IST / Updated: Jul 20 2022, 05:46 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से पैंथर ने दस्तक दी है।  इस बार पैंथर को एक आईएएस अफसर के बंगले के आसपास देखा गया है।  पहले तो वह बंगले के आसपास ही था उसके बाद आईएस के बंगले में टहलता हुआ वहां से जंगल की ओर चला गया । यह पूरी घटना जब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तो हड़कंप मच गया । वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे क्षेत्र को चेक किया।  उसके बाद वहां पर पैंथर को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगा दिया गया । फिलहाल पैंथर के पिंजरे में फंसने का इंतजार किया जा रहा है।  यह घटना झालाना वन क्षेत्र में स्थित ओटीएस परिसर की बताई जा रही है । जिस आईएएस अफसर के घर में पैंथर को देखा गया है उन अफसर का नाम भवानी सिंह देथा है । उनके बंगले में पैंथर को टहलते हुए देखा गया है । 

फीमेल पैंथर का इलाका है ये
वन विभाग के अफसरों का कहना है कि ओटीएस के आसपास स्थित जंगलों में पूजा नाम की एक पैंथर रहती है।  यह उसका इलाका है।  वह अक्सर रात के समय में शिकार के लिए ओटीएस के आसपास स्थित जंगलों से बाहर सड़कों पर आ जाती है । कुछ दिन पहले भी उसने ओटीएस क्षेत्र से एक कुत्ते का शिकार किया था। संभव है कि वह फिर से शिकार के लिए इस और आ गई हो। 

Latest Videos

 गौरतलब है कि 7 दिन के दौरान जयपुर शहर में पैंथर दिखने की यह तीसरी घटना है।  इससे पहले चंदवाजी क्षेत्र में पैंथर ने 5 लोगों पर हमला कर दिया था । बाद में उसे रेस्क्यू किया गया तो 24 घंटे के दौरान उसकी मौत हो गई थी।  उसके बाद 2 दिन पहले जयपुर के चाकसू छेत्र में एक बिल्डिंग के पास पैंथर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था । 2 दिन से वहां भी पैंथर की तलाश की जा रही है। अब सोमवार रात भवानी सिंह देथा के बंगले में पैंथर को देखा गया है।  पैंथर को पकड़ने की तैयारी कर ली गई है।  लेकिन पैंथर के मूवमेंट से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।


यह भी पढ़े- उदयपुर के बाद अब भरतपुर में बवाल: 24 घंटे के लिए पूरे जिले में बंद किया इंटरनेट, वजह चौंकाने वाली...

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बच्चे की बलि दे दो, चमक उठेगा स्कूल' हाथरस की घटना से हर मां-बाप SHOCKED
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS