
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से पैंथर की दहशत फैल गई है। जयपुर के जगतपुरा में रहने वाले लोगों ने आज सवेरे जब अपने घर के बाहर लगा सीसीटीवी देखा तो दहल गए। सीसीटीवी के वीडियो निकाले गए और उसके बाद इन्हे वायरल कर दिया गया। पुलिस को सूचना दी गई और वन विभाग को भी जानकारी दी गई। ऐसी दहशत फैली कि लोग घरों से बाहर नहीं निकले। लोगों को अब आज की रात का डर सता रहा है। दरअसल जयपुर के जगतपुरा इलाके मंे स्थित पॉश कॉलोनी में पामकोर्ट में देर रात शिकार के लिए घुमता पैंथर दिखाई दे रहा है।
सुबह सीसीटीवी में चोर की जगह दिखा ये नजारा
स्थानीय निवासी सुमित ने बताया कि सवेरे हर रोज की तरह एक नजर सीसीटीवी कैमरे से जुड़ी स्क्रीन पर डाली। कैमरे इसलिए लगवाए थे ताकि रात के समय घरों में वाहनों या अन्य चोरी की वारदातों को रोका जा सके। वारदातें तो फिलहाल थम नहीं रही हैं, लेकिन कैमरे में रात को कुछ ऐसा रिकॉर्ड हो गया कि सवेरे जान ही निकल गई। रात को कॉलोनी की सड़कों पर पैंथर घुम रहा था। आसपास की गलियों में कई जगहों पर वह देखा गया। अब परेशानी यह है कि दिन में तो शायद वह कहीं छुप जाए, लेकिन रात को फिर से बाहर निकलेगा।
वन विभाग ने पकड़ने को लगाया पिंजरा
उधर वन विभाग के अफसरों ने कॉलोनी में कई जगहों पर पैंथर पकडने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी कर ली है। उल्लेखनीय है कि करीब दो महीने पहले जयपुर की दिल्ली रोड पर स्थित चंदवाजी क्षेत्र में पेंथर ने घर में घुसकर एक बच्चे का शिकार करने की कोशिश की थीं । उसे घसीटता हुआ बाहर ले गया था। उसके माता पिता जागे तो बच्चे और उसके माता पिता तीनों को गंभीर रुप से पेंथर ने घायल कर दिया था।
यह भी पढ़ा- गुजरात चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने की कोशिश: राजस्थान के रास्ते पहुंचाई जा रही नगदी और ज्वैलरी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।