जयपुर के ग्रामीण इलाके में दहशत मचाकर, इंसानों को काटने वाले पैंथर की 24 घंटे में हुई मौत

राजस्थान के जयपुर के चंदवाजी क्षेत्र में गुरुवार के दिन  दहशत मचाने वाले पैंथर की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। उसका इलाज बायोलॉजिकल पार्क में चल रहा था। गुरुवार 14 जुलाई की रात उसने तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 15, 2022 11:23 AM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिलें के ग्रामीण इलाके में स्थित चंदवाजी क्षेत्र में पैंथर के हमले में घायल हुए 5 लोगों में से तीन की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।  तीनों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।  जिस पैंथर ने इन लोगों पर हमला किया था उस पैंथर को 5 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था। उसे गुरुवार सवेरे करीब 7:00 बजे पकड़ा गया था और आज उसकी मौत हो गई । उसका इलाज किया जा रहा था। लेकिन इलाज के बीच ही उसने दम तोड़ दिया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पैंथर की मौत कैसे हुई इसकी पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगी । 

गांव में घुसकर किया था हमला       
दरअसल चंदवाजी के अचरोल क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक पैंथर ने रामफूल मीणा के परिवार पर हमला कर दिया था । रामफूल के 10 साल के बेटे डेविड को दातों से पकड़ कर खींच कर ले जा रहा था । इस दौरान परिवार जाग गया और फिर रामफूल और उसकी पत्नी संजना ने पैंथर को वहां से भगाया। लेकिन वहां से भागने के पहले  पैंथर ने रामफूल और पत्नी संजना के सिर और चेहरे पर पंजे मारकर उसे घायल कर दिया । उसके बाद करीब दो किलोमीटर दूर स्थित अपेक्स यूनिवर्सिटी में निर्माणाधीन भवन में अंदर पहुंच गया। वहां पर सो रहे दो मजदूरों को भी पैंथर ने गंभीर रूप से घायल कर दिया, एक मजदूर गोविंद के तो सिर को बुरी तरह नोच लिया। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। 

Latest Videos

बायोलॉजिकल पार्क में चल रहा था इलाज    
इस घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया फिर उसे  नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ले जाया गया। पता चला शुक्रवार 15 जुलाई के दिन वहां उसकी मौत हो गई। पैंथर की मौत फिलहाल रहस्य बनी हुई है। चिकित्सकों का कहना है कि उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत पर से पर्दा उठेगा। डॉक्टरों का कहना है कि कूदने  के दौरान पैंथर के सर में भी चोट लगी थी, साथ ही उसके घुटने में भी गंभीर घाव हो गया था। उसका इलाज किया जा रहा था लेकिन वह दम तोड़ गया। गौरतलब है कि वन्य जीव की मौत के बाद करीब 5 साल तक की जेल और जुर्माने का प्रावधान है । 


यह भी पढ़े- जयपुर में पैंथर का तांडव: 10 साल के बच्चे को घर से खींच ले गया, पिता का हाथ चबाया तो मां का सिर किया लहूलुहान

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां