राजस्थान के जयपुर शहर वासियों के लिए बड़ी काम की खबर सामने आई है। आपका जो भी जरूरी काम हो वो 13 जनवरी से पहले निपटा ले नहीं तो उस दिन आप इतना उलझ जाओगे कि अपना काम तो खुद को उलझा हुआ पाएंगे। इस वजह से हो रही है सारी तैयारियां।
जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए यह खबर बेहद काम की है (rajasthan news)। 13 जनवरी को वह सोच समझकर ही निकले वरना यदि कहीं फस गए तो इस कदर भूल जाएंगे कि शाम तक निकल ही नहीं पाएंगे। यह हकीकत है क्योंकि राजस्थान की विधानसभा में 11 और 12 जनवरी को पीठासीन सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत देश की सभी विधानसभा के अध्यक्ष और सचिव शामिल होने के लिए आ रहे हैं। दो दिन सम्मेलन पूरा होने के बाद इन सभी का घूमने का कार्यक्रम हो सकता है।
प्रदेश में पहुंच रहे है देश के पीएम और राष्ट्रपति
जो 13 जनवरी को ही होना संभव है। सूत्रों के मुताबिक यह सभी जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन कर सकते हैं और आमेर या फिर सवाई माधोपुर के रणथंबोर घूमने जा सकते हैं। ऐसे में इनके कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जेएलएन मार्ग पर डायवर्ट रहेगा। क्योंकि यहां होटल मैरियट क्लार्क्स आमेर और जय महल पैलेस में यह सभी लोग ठहरने वाले हैं। इसके अलावा जयपुर में जेएलएन मार्ग से जवाहर सर्किल, जेडीए चौराहा,अंबेडकर सर्किल, अजमेर पुलिया से सिविल लाइंस और 22 गोदाम और विधानसभा के आसपास का रूट बार-बार डायवर्ट रहेगा। ऐसे में 13 जनवरी को इस रूट पर जाने के लिए सोचे ही नही।
पीठासीन सम्मेलन को लेकर की जा रही है सारी तैयारियां
दरअसल जयपुर में 11 और 12 जनवरी को पीठासीन सम्मेलन होने वाला है। इस सम्मेलन में राजस्थान के अलावा देश के सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष और सचिव शामिल होने के लिए आएंगे। 2 दिन चलने वाले इस सम्मेलन में पहले दिन सचिव और दूसरे दिन अध्यक्षों की मीटिंग होगी। इसके अतिरिक्त पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रही है। दरअसल इस कार्यक्रम में विधानसभा में होने वाली कार्यवाही, नियमों आदि पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद पूरे सम्मेलन की एक रिपोर्ट तैयार होगी जो हर विधानसभा अध्यक्ष को भेजी जाएगी। यह रिपोर्ट आगामी सालों में विधानसभा कार्यवाही में महत्वपूर्ण होगी जिसके आधार पर फैसले लिए जा सकेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हाल ही में पाली में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी से पहले जयपुर में बने संविधान पार्क का उद्घाटन करने के लिए आई थी तब जयपुर में ट्रैफिक प्राइवेट किया गया था। हालांकि यह ट्रैफिक के उनके आने और जाने के समय करीब आधे- आधे घंटे ही बंद रहा था।