राजस्थान में कांस्टेबल बना देवदूत: जान खतरे में डाल युवक को मौत के मुंह से बचाया...वीडियो में देखिए नजारा

राजस्थान के जयपुर में एक पुलिस वाले की सूझबूझ से एक यात्री की जान जाते जाते बची है। वह गांधी नगर स्टेशन पर उतरने वाला था। लेकिन ट्रेन की रफ्तार कम नहीं हुई और वह उतरने के  दौरान पटरी की तरफ जाने लगा। कांस्टेबल ने हाथ खीचकर वहां से हटाया। मामला सोमवार 18 जुलाई की रात का है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 19, 2022 6:20 AM IST / Updated: Jul 19 2022, 12:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिलें में देर रात एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान झोंक दी और एक युवक की जान बचा ली। इससे शहर में बड़ा हादसा होते होते बचा। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद अब अफसरों ने पुलिसकर्मी की पीठ थप थपाई है। जिस यात्री की जान बची वह भी पुलिसकर्मी को देवदूत से कम नहीं मान रहा है। जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन का पूरा मामला है। 

ट्रेन से उतरने के दौरान हुआ हादसा, बचाई जान 
दरअसल जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आई कामाख्या एक्सप्रेस गुजर रही थी। ट्रेन स्टेशन पर कुछ देर के लिए ठहरने वाली थी। ट्रेन की गति धीरे धीरे धीमी हो रही थी। इस दौरान एक युवक चलती ट्रेन से ही नीचे उतरने की कोशिश करने लगा। उसने एक पैर रेलवे स्टेशन पर रखा ही था कि वह खींचकर स्टेशन पर आ गिरा। स्टेशन पर गिरते ही वह ट्रेन के नीचे जाने लगा कि वहां ड्यूटी कर रहे एएसआइ्र गोपाल शर्मा वहां दौड़ गए। शर्मा ने यात्री की को पटरियों की ओर जाते से खींचा और उसे स्टेशन पर बिठाया। वह जब सामान्य हुआ तो उससे नाम पता पूछा गया। उसने बताया कि वह गांधी नगर उतरना चाह रहा था लेकिन ट्रेन नहीं रुक रही थी। जबकि कुछ देर के बाद ही ट्रेन वहां रुक गई थी। इस पूरी घटना के बाद काफी देर तक यात्री बैचेन रहा और दम साधे बैठा रहा। बाद में आरपीएफ ने उसे उसके घर के लिए रवाना किया।

Latest Videos

गांधी नगर पहुंची थी कामाख्या ट्रेन
आरपीएफ थानाधिकारी छवि शर्मा ने बताया कि ट्रेन की गति धीमी जरुर थी लेकिन इतनी धीमी भी नहीं थी कि उससे कोई यात्री उतर सके। अचानक एक यात्री नीचे उतर गया और उसका बैलेंस खराब हो गया। उसे बचाने आरपीएफ के पुलिसकर्मी दौड़े और अच्छी बात ये रही कि उसकी जान बच गई। उसे कोई चोट भी नहीं आई। मौके पर तैनात एएसआई गोपाल शर्मा को इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं।

यह भी पढ़े- वायरल वीडियो में ऐसा क्या है कि पुलिस कर रही है शेयर करने से माना, एक साल पहले जयपुर में हुआ था शूट

Share this article
click me!

Latest Videos

आगे-पीछे पुलिस करती रही एस्कॉर्ट, उप मुख्यमंत्री का बेटा बनाता रहा रील-Video Viral
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!