राजस्थान के जयपुर में एक पुलिस वाले की सूझबूझ से एक यात्री की जान जाते जाते बची है। वह गांधी नगर स्टेशन पर उतरने वाला था। लेकिन ट्रेन की रफ्तार कम नहीं हुई और वह उतरने के दौरान पटरी की तरफ जाने लगा। कांस्टेबल ने हाथ खीचकर वहां से हटाया। मामला सोमवार 18 जुलाई की रात का है।
जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिलें में देर रात एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान झोंक दी और एक युवक की जान बचा ली। इससे शहर में बड़ा हादसा होते होते बचा। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद अब अफसरों ने पुलिसकर्मी की पीठ थप थपाई है। जिस यात्री की जान बची वह भी पुलिसकर्मी को देवदूत से कम नहीं मान रहा है। जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन का पूरा मामला है।
ट्रेन से उतरने के दौरान हुआ हादसा, बचाई जान
दरअसल जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आई कामाख्या एक्सप्रेस गुजर रही थी। ट्रेन स्टेशन पर कुछ देर के लिए ठहरने वाली थी। ट्रेन की गति धीरे धीरे धीमी हो रही थी। इस दौरान एक युवक चलती ट्रेन से ही नीचे उतरने की कोशिश करने लगा। उसने एक पैर रेलवे स्टेशन पर रखा ही था कि वह खींचकर स्टेशन पर आ गिरा। स्टेशन पर गिरते ही वह ट्रेन के नीचे जाने लगा कि वहां ड्यूटी कर रहे एएसआइ्र गोपाल शर्मा वहां दौड़ गए। शर्मा ने यात्री की को पटरियों की ओर जाते से खींचा और उसे स्टेशन पर बिठाया। वह जब सामान्य हुआ तो उससे नाम पता पूछा गया। उसने बताया कि वह गांधी नगर उतरना चाह रहा था लेकिन ट्रेन नहीं रुक रही थी। जबकि कुछ देर के बाद ही ट्रेन वहां रुक गई थी। इस पूरी घटना के बाद काफी देर तक यात्री बैचेन रहा और दम साधे बैठा रहा। बाद में आरपीएफ ने उसे उसके घर के लिए रवाना किया।
गांधी नगर पहुंची थी कामाख्या ट्रेन
आरपीएफ थानाधिकारी छवि शर्मा ने बताया कि ट्रेन की गति धीमी जरुर थी लेकिन इतनी धीमी भी नहीं थी कि उससे कोई यात्री उतर सके। अचानक एक यात्री नीचे उतर गया और उसका बैलेंस खराब हो गया। उसे बचाने आरपीएफ के पुलिसकर्मी दौड़े और अच्छी बात ये रही कि उसकी जान बच गई। उसे कोई चोट भी नहीं आई। मौके पर तैनात एएसआई गोपाल शर्मा को इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं।
यह भी पढ़े- वायरल वीडियो में ऐसा क्या है कि पुलिस कर रही है शेयर करने से माना, एक साल पहले जयपुर में हुआ था शूट