राजस्थान में 15 अगस्त के दिन होगा इन पुलिस अफसरों का सम्मान, सामने आई आईपीएस अफसरों की लंबी लिस्ट

राजस्थान में 15 अगस्त के दिन डीजीपी एम एल लाठर ध्वजारोहण के बाद पुलिस अफसरों को सम्मानित करेंगे। इसके लिए आईपीएस अफसरों की लिस्ट जारी की गई है। इनकों एक्सीलेंट, अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए जाएंगे।

जयपुर. महानिदेशक पुलिस  एम एल लाठर स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर प्रातः 7.45 बजे पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 5 पुलिस अधिकारियों को अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 24 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। महानिदेशक पुलिस राजस्थान लाठर ध्वजारोहण के उपरांत चयनित सभी पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेंगे।  खेल/प्रशिक्षण/रिजर्व पुलिस लाइन तथा कानून और व्यवस्था/ अपराध एवं इंटेलिजेंस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले 24 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क के लिए तथा सराहनीय सेवाओं के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 एवं वर्ष 2020 में चयनित किए गए 5 आईपीएस अधिकारियों को अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया जा रहा है।

9 आईपीएस अधिकारी दूसरी बार होंगे डीजीपी डिस्क से सम्मानित
महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस राजस्थान उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक आर्म्ड बतालियन्स  जंगा श्रीनिवास राव, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस टेलीकम्युनिकेशन एवं टेक्निकल एवं एससीआरबी राजस्थान सुनील दत्त, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण राजस्थान  सचिन मित्तल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पुनर्गठन एवं नियम राजस्थान  संजीब कुमार नार्जारी, महा निरीक्षक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भारत सरकार नई दिल्ली जोस मोहन, महा निरीक्षक पुलिस सतर्कता राजस्थान  जय नारायण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम पुलिस आयुक्तालय जयपुर  अजय पाल लांबा एवं उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी जयपुर श्री राहुल प्रकाश को तीसरी बार यह सम्मान दिया जाएगा।
 
 14 पुलिस अधिकारी पहली बार डीजीपी डिस्क के लिए चयनित
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कम निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर श्री राजीव कुमार शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध राजस्थान डॉ रवि प्रकाश मेहरडा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेलवेज  संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण गोविंद गुप्ता, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कार्मिक श्री अनिल पालीवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसीबी द्वितीय दिनेश एमएन, महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज  उमेश चंद्र दत्ता, महानिरीक्षक पुलिस आरपीए जयपुर  नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय  सुरेंद्र कुमार गुप्ता, उपमहानिरीक्षक पुलिस एटीएस अंशुमन भोमिया, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तृतीय पुलिस आयुक्तालय जयपुर  कैलाश चंद विश्नोई, उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी  प्रीति चंद्रा, निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग एकेडमी जयपुर प्रीति जैन एवं कमांडेंट पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर डॉ रामेश्वर सिंह को यह सम्मान दिया जाएगा। 
 अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित अधिकारी
महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय राजस्थान श्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। श्री गुप्ता वर्ष 2018 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस पद के लिए चयनित किये गये थे।
 
4 पुलिस अधिकारी उत्कृष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित
उत्कृष्ट सेवा पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएम एवं एसओजी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कारागार राजस्थान मालिनी अग्रवाल ,महा निरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज  उमेश चंद्र दत्ता तथा पुलिस उपायुक्त दक्षिण पुलिस आयुक्तालय जयपुर  योगेश गोयल सम्मानित होंगे।  इनमें श्री अशोक राठौड़, श्रीमती मालिनी अग्रवाल एवं श्री योगेश गोयल को वर्ष 2018 में तथा श्री उमेश चंद्र दत्ता को वर्ष 2020 में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चयन किया गया था।

Latest Videos

यह भी पढ़े- राजस्थान में मायके जाते समय महिला ने रास्ते में मनाई अनोखी राखीःसोशल मीडिया में हो रहा वीडियो वायरल,देखे आप भी

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts