साधु के आत्मदाह करने के मामले में राजस्थान में सियासत शुरू, BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने 5 सदस्यों का दल बनाया

राजस्थान में धार्मिक मान्यता वाले पर्वतों के अवैध खनन के विरोध में बैठे साधुओं में बुधवार 20 जुलाई को एक के द्वारा खुद का आत्मदाह करने के मामलें में अब राज्य में राजनीति शुरू हो चुकी है। प्रदेश में अपने स्तर पर जांच कराएगी भारतीय जनता पार्टी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 21, 2022 2:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान के पर्वतों के अवैध खनन के खिलाफ अपनी जान दांव पर लगाने वाले भरतपुर के साधु विजय दास को आज दोपहर जयपुर के एसएमएस अस्पताल से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । दोपहर करीब 1:00 बजे के बाद उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया था शाम करीब 5:00 बजे वे दिल्ली पहुंचे और उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । साधु विजय दास 85 फ़ीसदी से ज्यादा झुलसी हालत में है।  उनके चेहरे को छोड़कर पूरे शरीर को पटिट्योंयों से लपेटा गया है ।

प्रदेश में सियासत गरमाई 
इस पूरे मामले में अब राजस्थान में सियासत ने जोर पकड़ लिया है।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस पूरे मामले में जांच कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की एक टीम गठित की है । 5 सदस्य टीम भरतपुर जाकर इस पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  सतीश पूनिया को रिपोर्ट करेगी।  बाद में इस रिपोर्ट को केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भरतपुर में जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार की घोर लापरवाही है। सरकार समय पर खनन पर रोक नहीं लगा सकी और इतना बड़ा हादसा हो गया।  

5 सदस्यों की टीम बनाई
भरतपुर मामले में प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कहा कि 5 नेताओं की टीम बनाई गई है जो कारणों की जांच करेगी। इसलिए अलवर सांसद महंत बालक नाथ, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी  गजेंद्र सिंह खींवसर और पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव एवं बनवारी सिंघल को जिम्मा सौपा गया है। नेताओं की यह टीम शुक्रवार को भरतपुर जाकर इस पूरे घटनाक्रम की पड़ताल करेगी।  उसके बाद रिपोर्ट तैयार करेगी । 

जान दांव पर लगाने वाले साधु पर केस दर्ज 
उधर भरतपुर में खोह थाना पुलिस ने साधु विजय दास और साधु नारायण दास के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है । साधु विजय दास ने खुद को आग के हवाले कर दिया था।  उनकी हालत गंभीर बनी हुई है । वहीं साधु नारायणदास करीब 35 घंटे तक टावर पर चढ़े रहे और सुसाइड करने की धमकी देते रहे । दोनों साधु पर केस दर्ज करने का विरोध भी शुरू हो गया है।  भरतपुर में आज दोपहर भाजपा के नेताओं और पुलिस में इस मामले को लेकर खींचतान भी हुई है।

यह भी पढ़े- भरतपुर में 551 दिन से चल रहा साधुआों का धरना खत्म, सरकार और संतों के बीच कैसे बनी बात...क्या निकला रास्ता?

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश