लव मैरिज करने वाली लड़की को 1दिन का बोल ले गए मायके, फिर किया कैद, ससुराल में छोड़े 1 माह के मासूम की गई जान

Published : Jul 21, 2022, 06:33 PM ISTUpdated : Jul 21, 2022, 06:35 PM IST
लव मैरिज करने वाली लड़की को 1दिन का बोल ले गए मायके, फिर किया कैद, ससुराल में छोड़े 1 माह के मासूम की गई जान

सार

राजस्थान के पाली जिलें में दुखदायी घटना सामने आई है, जहां लव मैरिज करने के बाद लड़की के घर वाले अपने साथ एक दिन का बोल के  ले गए फिर आने नहीं दिया। ससुराल में रहे मासूम की गई जान। बच्चे की मां ने अपने माता-पिता समेत कई लोगों पर कराया केस दर्ज।

पाली. पाली जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली कुसुम भाटी में अपने माता-पिता समेत कई लोगों के खिलाफ अपने बच्चे की जान लेने का केस दर्ज कराया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । घटना बेहद ही चौंकाने वाली है।  दो परिवारों की लड़ाई में सिर्फ 1 महीने के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।  पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। 

माता पिता की अनुमति लिए बगैर बेटी ने की थी लव मैरिज 
दरअसल तखतगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित महावीर नगर में रहने वाली कुसुम ने साल 2019 में अपने माता पिता की अनुमति लिए बगैर शेषराम नाम के एक युवक के साथ लव मैरिज की थी । लव मैरिज के बाद कुसुम अपने  पति के साथ रहने चली गई थी।  कुछ महीनों तक कुसुम के माता-पिता ने उससे बातचीत नहीं की । लेकिन इस साल फरवरी के महीने में माता पिता अपनी बेटी से मिलने गए।  उन्होंने बेटी को एक बार अपने साथ चलने के लिए कहा । 
बेटी अपने माता-पिता की बातों में आ गई वह सिर्फ 1 दिन के लिए अपने माता-पिता के साथ जाने को तैयार हो गई । वह अपने 1 महीने के बच्चे को भी साथ लेना चाह रही थी, लेकिन माता-पिता ने मना कर दिया कहा कि अगले दिन आकर वह बच्चे को रख सकती है। 

1 दिन का नाम लिया था वापस नहीं आने दिया
रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कुसुम का कहना है कि उसके माता-पिता उसे सिर्फ 1 दिन के लिए अपने साथ ले गए थे । लेकिन उन्होंने उसे घर में ले जाकर बंधक बना दिया। पति से भी बात नहीं करने दी। ना ही बच्चों की परवाह करने दी।  कुसुम ने बताया कि शादी के बाद दो बेटे हुए। एक बेटे की उम्र करीब डेढ़ साल है। दूसरा बेटा सिर्फ 1 महीने का था। 1 महीने का बच्चा मां के दूध के लिए तरसता रहा, लेकिन उसके नाना नानी ने मां को नहीं जाने दिया। एक महीने तक कुसुम का पति शेषराम जैसे तैसे बच्चे की देखभाल करता रहा लेकिन उसके बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। 

पीड़ित मां ने दर्ज कराया केस
बच्चें के मौत की सूचना जब मां को मिली तो कोहराम मच गया।  कुसुम अपने पति के घर पहुंची और बाद में माता-पिता से दूरी बना ली।  इस पूरी घटना के बाद कुसुम ने माता-पिता समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने केस नहीं लिया।  बाद में कोर्ट के दखल के बाद बुधवार 20 जुलाई की रात इस घटनाक्रम में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कुसुम के पिता सुरेश,  मां जेठा देवी,  मामा कैलाश और मामी विमला देवी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़े-  संत की दुर्दशा...भरतपुर में खुद को आग लगाने वाले साधु को लेकर आई बड़ी खबर, डॉक्टर और अफसर सब दौड़े

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची