नवरात्रि से पहले मंदिर की करोड़ों की जमीन बेचकर भाग गया पुजारी, मां ने ऐसा चमत्कार रचा-जिसे देख पुलिस भी हैरान

जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरूण्ड वाली माता के ऐतिहासिक मंदिर की करोड़ों की जमीन को पुजारी ने  फर्जी तरीके से बेच दिया। वह भी माटी के भाव...पैसे लेकर भाग भी गया। लेकिन फिर माता ने ऐसा चमत्कार किया की पुलिस भी चकित रह गई।
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 25, 2022 9:51 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के कोटपूतली क्षेत्र में स्थित माता के एक चमत्कारी मंदिर को और मंदिर के अधीन जमीन को एक करोड रुपए में बेचकर पुजारी अपने परिवार समेत रातों-रात फरार हो गया।  लेकिन जब मंदिर के मालिक को यह पता चला तो हड़कंप मचा । उसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने भी बिना समय गवाएं सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए । यह सारा घटनाक्रम एक चमत्कार की तरह ही रहा । पुलिस अफसरों का कहना था कि पुजारी अपने परिवार समेत राजस्थान छोड़ने की तैयारी कर रहा था लेकिन वह शहर के बाहर तक भी नहीं पहुंच सका।  जो भी लोग इस खरीद में लिप्त थे उन सभी को एक ही जगह से उठा लिया गया।  यह सब किसी चमत्कार से कम नहीं था।  फिलहाल अब सरकारी नियमानुसार जमीन को और मंदिर को वापस उनके मालिक को सौंपने की तैयारी की जा रही है ।

चमत्कारी है माता सारुंड का मंदिर...
दरअसल कोटपूतली इलाके में सारुंड थाना क्षेत्र में स्थित सारुंड माता का मंदिर है । इसी मंदिर के नाम पर थाने का नाम पड़ा है । मंदिर चमत्कारी है और कहा जाता है कि यहां आने वाले हर भक्तों की मुराद माता पूरी करती है । नवरात्रि के दिनों में मंदिर में मेले सा माहौल रहता है।  

Latest Videos

करोड़ों रुपयों की जमीन बेच रातोंरात फरार हो गया
मंदिर और मंदिर से जुड़ी जमीन के मालिक रोहिताश ने सारुंड थाने में केस दर्ज कराया था कि मंदिर देखभाल के लिए कृष्ण कुमार नाम के एक पुजारी को रखा गया था।  उसने मंदिर की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर विशाल नाम के एक व्यक्ति को करोड़ों रुपयों की जमीन सिर्फ एक करोड रुपए में बीच दी और वह रातों-रात फरार होने की तैयारी करने लगा।

फर्जी दस्तावेज बनाकर कर दिया करोड़ों का सौदा 
 पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस ने मंदिर से जुड़ी जमीन के सरकारी दस्तावेज निकलवाए । उन दस्तावेजों में पता चला की कृष्ण कुमार ने फर्जी दस्तावेज बनाकर यह सौदा कर डाला । अब पुलिस ने कृष्ण कुमार को शहर से भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया । कृष्ण के साथ लोकेश ,जुम्मन ,लाला राम और मोहन को भी गिरफ्तार किया गया है ।  यह चारों लोग जमीन बेचने में और फर्जी दस्तावेज बनाने में सहायक थे । सारुंड थाना पुलिस ने बताया कि यह माता का चमत्कार ही है कि सभी लोग अचानक एक ही जगह पर मिल गए । जमीन खरीदने वाले विशाल से भी पूछताछ की जा रही है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
UPI से क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर 2024 से बदल जाएंगे ये 10 नियम
Israel Hezbollah War: Hassan Nasrallah के शरीर पर नहीं कोई निशान, फिर कैसे हुई मौत?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story