
जयपुर (jaipur). राजस्थान में अगले सप्ताह से बजट सत्र शुरू होने की तैयारी है। विधानसभा में इसके लिए तैयारियां की जा रही है और इस बार का बजट ऐतिहासिक बनाने की कोशिश है। ताकि सरकार फिर से रिपीट कर सके। बजट सत्र से पहले आज कुछ देर पहले राजस्थान के कार्मिक विभाग ने 40 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं । इस तबादला सूची को लेकर पिछले कई दिनों से मंथन चल रहा था। सरकार ने 15 जनवरी के बाद तबादलों पर रोक लगा दी थी। यह लिस्ट जारी की गई है यह भी 15 जनवरी की ही है। इस लिस्ट में 40 से ज्यादा अफसरों को इधर-उधर किया गया है । बताया जा रहा है कि जल्द ही आरपीएस और आईपीएस अफसरों की लिस्ट भी सामने आ सकती है।
सरकार ने आज जो लिस्ट जारी की है उसमें इन अफसरों को तबादला किया गया है...
-कजोड़ मल डूंडिया, प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग और वित्त विकास निगम लिमिटेड
-वासुदेव मावावल, आयुक्त नगर निगम उदयपुर
-हिम्मत सिंह बारहट, सचिव नगर विकास न्यास चित्तौड़गढ़
-राजेश वर्मा, प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर
-महावीर खराड़ी, एडीएम डीग भरतपुर
-अनुराग भार्गव, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर
-सुनीता चौधरी, रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर -सुरेश कुमार, एडीएम दौसा
-राजपाल सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कोटा -कैलाश चंद शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त पंचायती राज विभाग जयपुर
-अखिलेश कुमार पीपल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भरतपुर
-राकेश कुमार, सीईओ कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक
-प्रिया भार्गव, अतिरिक्त निबंधक राजस्व मंडल अजमेर -सुमन पंवार, उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड जयपुर
- रतन कुमार, एडीएम भरतपुर
-राकेश कुमार, एडीएम सीकर
-रेखा सांमरिया, अतिरिक्त आयुक्त पंचायती राज विभाग जयपुर
-अशोक कुमार मीणा, अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर
-सत्यनारायण आमेटा, जिला रसद अधिकारी बारां
-प्रभाती लाल जाट, अतिरिक्त आयुक्त टीएडी जयपुर
-कपूर शंकर मान, उपायुक्त सीएडी बीकानेर
-नंदकिशोर राजोरा, सीईओ जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक अजमेर
-नरेश सिंह तवर, उपायुक्त नगर निगम हेरिटेज जयपुर
-संगीता मीणा, उप निदेशक सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
-राजेश मेवाड़ा एडीएम बाली
-सरोज ढाका, उपायुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज
- राजेंद्र सिंह, एडीएम अजमेर
-दुर्गा शंकर मीणा, एडीएम बारां
-शिवराम वर्मा, एडीएम डीडवाना
-प्रमोद सीरवी, प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग जोधपुर
-नरेंद्र कुमार मीणा, एसडीएम केशोरायपाटन
-मनीषा, एसडीएम सैंथल दौसा
-विकास मोहन भाटी, एसडीएम सरवाड़ अजमेर
-सुभाष चंद्र हिमानी, एसडीएम धंबोला डूंगरपुर
-बलबीर सिंह, एसडीएम परबतसर
-भावना सिंह, विशेष अधिकारी नगर विकास न्यास कोटा
-पंकज कुमार, एसडीएम मारवाड़ जंक्शन पाली के पद पर लगाया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।