कावड़ यात्रा को लेकर राजस्थान के मंत्री का बड़ा बयान, बोले- कावड़ के नाम पर दंगे प्लान कर रही है बीजेपी

राजस्थान के जयपुर  में  बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बड़े बाजार छोड़ छोटी गलियों में घुसा रही है कांवड़ियों को भारतीय जनता पार्टी, यह अनुचित है। साथ ही राजस्थान में कहीं भी कावड़ यात्रा निकालने पर नहीं है रोक।

जयपुर. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एक बार फिर से चर्चा में है । उन्होंने अपने बयानों से भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर हमला बोला है । उनके बयान है कि कावड़ यात्रा में दंगे प्लान करने की साजिश भारतीय जनता पार्टी कर रही है,  लेकिन हम इसे होने नहीं देंगे।  आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बयान दिए हैं।  इन बयानों के बाद फिलहाल अभी तक भारतीय जनता पार्टी के किसी बड़े नेता का बयान सामने नहीं आया है । 

अपने बयानों में यह सब कहा
कैबिनेट मिनिस्टर प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को शर्म क्यों नहीं आती ? उन्हें शर्म आनी चाहिए वह जबरन कावड़ यात्रियों को ऐसे रास्तों और सकरी गलियों में लेकर जाते हैं, जहां चलने की जगह भी सही नहीं है। जबकि उसकी जगह बड़े रास्ते लिए जा सकते हैं, ताकि किसी भी तरह से किसी को भी परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि आम रास्तों की वजह छोटी एवं तंग गलियों से कावड़ को निकालने की परमिशन मांगी जा रही है, जिससे कि दंगे भड़काने जा सके। लेकिन यह सब कुछ नहीं चलेगा। बीजेपी की मनमर्जी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कावड़ पर कहीं भी कोई रोक नहीं है। आम रास्तों पर आसानी से यात्रा निकाली जा सकती है। जो रास्ते बड़े और चौडे हैं, लेकिन अगर कोई व्यक्ति 2 फीट की गली में कावड़ निकालने की अनुमति मांगेगा तो उसे परमिशन कैसे दे सकते हैं। कानून की पालना सबको करनी चाहिए।

Latest Videos

 टोंक मालपुरा में अनुमति को लेकर है पूरा मामला
राजस्थान के टोंक जिले में मालपुरा क्षेत्र में कावड़ यात्रा निकालने की प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी।  बताया जा रहा है कि इस कावड़ यात्रा को छोटी और तंग गलियों से निकालने की परमिशन मांगी गई थी।  परमिशन नहीं मिलने पर कावड़ यात्रा को ही स्थगित कर दिया गया था।  बताया जा रहा है कि इसे लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए थे।  प्रताप सिंह ने बीजेपी की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी आरोप लगाए उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार ने अपने शासनकाल में कांवड़ यात्रा और डीजे पर बैन लगाया था।  जब कि हमने डीजे पर बैन लगाया है क्योंकि डीजे के कारण कुछ देर चलने वाली कावड़ यात्रा कई घंटों में बदल जाती है। जिससे सभी वर्गों को परेशानी का सामना होता है।

यह भी पढ़े- अंतिम बार लोहार्गल तीर्थ करने की 100 वर्षीय मां की इच्छा को बेटे ने इस तरह किया पूरा,लोग बोले आज क श्रवण कुमार

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts