यूक्रेन से भारत लौटे राजस्थानी छात्रों को लेकर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कर दी ये घोषणा, खोल दी तिजोरी

राजस्थान सरकार ने यूक्रेन से अपने खर्चों पर देश लौटने के चलते घोषणा की है कि वह उनके हवाई यात्रा का किराया वापस लौटाएगी। इसके लिए प्रदेश वित्त विभाग ने फंड भी स्वीकृत कर दिया है। जानिए एलिजिबल कैंडिडेट को कितनी राशि मिलेगी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 29, 2022 2:27 PM IST

जयपुर ( jaipur). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूक्रेन से राजस्थान लौटे राजस्थानी छात्रों के लिए सरकारी तिजोरी खोल दी है। यूक्रेन और रूस के युद्ध के दौरान जान बचाकर यूक्रेन से अपने खर्च पर वापस लौटे राजस्थानी छात्रों को सरकार हवाई जहाज का किराया वापस लौटाएगी । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर वित्त विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है । फिलहाल इसके लिए 50 लाख रुपए का बजट दिया जा रहा है। उन सभी छात्रों को इसमें शामिल किया जा रहा है जो युद्ध के दौरान राजस्थान अपने खर्च पर वापस लौटे थे।

यूक्रेन युद्ध में लौटे स्टूडेंट, सरकार ने जारी किया फंड
सीएम गहलोत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।  उन्होंने लिखा कि रूस यूक्रेन युद्ध के कारण यूक्रेन से भारत लौटे राजस्थानी विद्यार्थियों को हवाई किराए का पुनर्भरण सरकार करेगी। इसकी सहमति दे दी गई है और वित्त विभाग ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। सरकार की इस मंजूरी के बाद 1 फरवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 तक स्वयं के खर्च पर यूक्रेन से भारत लौटने वाले राजस्थानी छात्रों को यह राशि दी जाएगी। इस राशि का पुनर्भरण मुख्य आवासीय आयुक्त, बीकानेर हाउस, नई दिल्ली के जरिए किया जाएगा ।

Latest Videos

एडवायजरी के बाद लौटे थे छात्र
उल्लेखनीय है कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के दौरान सरकार ने राजस्थानी छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की थी और उन्हें जल्द से जल्द राजस्थान लौटने के लिए कहा था।  लेकिन कुछ छात्र इस एडवाइजरी की जारी होने से पहले ही वापस लौट आए थे।  अब सरकार ने उन छात्रों को भी इस लिस्ट में जोड़ लिया है । फिलहाल 50 लाख रुपए की राशि वित्त विभाग ने स्वीकृत की है ।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि अगर ज्यादा राशि देने की जरूरत पड़ती है तो उसे भी स्वीकृत कर दिया जाएगा । गौरतलब है कि युद्ध के दौरान राजस्थान लौटे छात्रों के परिजनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बारे में मांग की थी।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिलहाल गुजरात दौरे पर हैं । वह 31 अक्टूबर की शाम वापस राजस्थान लौटेंगे।

यह भी पढ़े- राजस्थान के CM गहलोत ने खेला मास्टर स्ट्रोक, पूरे गुजरात की जनता से किया सबसे बड़ा वादा ,सबूत के साथ

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule