राजस्थान सरकार ने यूक्रेन से अपने खर्चों पर देश लौटने के चलते घोषणा की है कि वह उनके हवाई यात्रा का किराया वापस लौटाएगी। इसके लिए प्रदेश वित्त विभाग ने फंड भी स्वीकृत कर दिया है। जानिए एलिजिबल कैंडिडेट को कितनी राशि मिलेगी।
जयपुर ( jaipur). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूक्रेन से राजस्थान लौटे राजस्थानी छात्रों के लिए सरकारी तिजोरी खोल दी है। यूक्रेन और रूस के युद्ध के दौरान जान बचाकर यूक्रेन से अपने खर्च पर वापस लौटे राजस्थानी छात्रों को सरकार हवाई जहाज का किराया वापस लौटाएगी । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर वित्त विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है । फिलहाल इसके लिए 50 लाख रुपए का बजट दिया जा रहा है। उन सभी छात्रों को इसमें शामिल किया जा रहा है जो युद्ध के दौरान राजस्थान अपने खर्च पर वापस लौटे थे।
यूक्रेन युद्ध में लौटे स्टूडेंट, सरकार ने जारी किया फंड
सीएम गहलोत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि रूस यूक्रेन युद्ध के कारण यूक्रेन से भारत लौटे राजस्थानी विद्यार्थियों को हवाई किराए का पुनर्भरण सरकार करेगी। इसकी सहमति दे दी गई है और वित्त विभाग ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। सरकार की इस मंजूरी के बाद 1 फरवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 तक स्वयं के खर्च पर यूक्रेन से भारत लौटने वाले राजस्थानी छात्रों को यह राशि दी जाएगी। इस राशि का पुनर्भरण मुख्य आवासीय आयुक्त, बीकानेर हाउस, नई दिल्ली के जरिए किया जाएगा ।
एडवायजरी के बाद लौटे थे छात्र
उल्लेखनीय है कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के दौरान सरकार ने राजस्थानी छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की थी और उन्हें जल्द से जल्द राजस्थान लौटने के लिए कहा था। लेकिन कुछ छात्र इस एडवाइजरी की जारी होने से पहले ही वापस लौट आए थे। अब सरकार ने उन छात्रों को भी इस लिस्ट में जोड़ लिया है । फिलहाल 50 लाख रुपए की राशि वित्त विभाग ने स्वीकृत की है ।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि अगर ज्यादा राशि देने की जरूरत पड़ती है तो उसे भी स्वीकृत कर दिया जाएगा । गौरतलब है कि युद्ध के दौरान राजस्थान लौटे छात्रों के परिजनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बारे में मांग की थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिलहाल गुजरात दौरे पर हैं । वह 31 अक्टूबर की शाम वापस राजस्थान लौटेंगे।
यह भी पढ़े- राजस्थान के CM गहलोत ने खेला मास्टर स्ट्रोक, पूरे गुजरात की जनता से किया सबसे बड़ा वादा ,सबूत के साथ