राजस्थान में अजब चोर की गजब कहानी...कुएं में छुपाया चोरी का माल लेने नीचे उतरा तो रस्सी छूट गई। चालीस फीट गहरे कुएं में छोड़कर साथी भाग गए। रात भर वहीं रोता रहा। सवेरे पुलिस को सूचना मिली तो सिविल डिफेंस वालों नें चोर को निकाला
जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजधानी जयपुर से रोचक खबर सामने आई है। खबर ऐसी है जिस जानकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए। दरअसल सूखे कुएं में चोरी का माल निकालन के समय एक चोर के साथ ऐसी घटना घटी। पूरी रात वह जान बचाने के लिए और कुएं से बाहर निकालने के लिए रोता रहा, आवाजें लगाता रहा, बाद में थककर कुएं में ही सो गया। जैसे ही सुबह हुई फिर से कुएं से बाहर निकलने और बचाने के लिए चिल्लाने लगा। जिसे सुन आसपास से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला। पूरी घटना कनोता थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
ये है मामला
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि कानोता पुलिया के नजदीक स्थित रघुनाथपुरा खातियों की ढांणी के नजदीक आज सवेरे करीब तीस साल के एक युवक को कुएं से बाहर निकाला गया था। उसके शरीर पर चोट के हल्के निशान थे। कुएं से बाहर निकालते ही वह भागने लगा तो उसे पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ में पता चला कि वह चोर है और उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बाइकें चोरी करता है। वो लोग उनके इंजन और पार्ट्स निकालकर अलग अलग बेचने का काम करते हैं। कुछ दिन पहले उन्होनें एक बाइक चुराई थी और उसका इंजन निकालकर सूखे कुएं में छुपा दिया था। जिसे निकालने के लिए वह कुएं में उतरा था।
कस्टमर मिलने के बाद सामान निकालने आए थे, चोर वहीं फंसा रह गया
चोरी किए गए सामान का ग्राहक तलाश करने के बाद तीनों चोर साथियों में से एक इंजन को बाहर निकालने के लिए रात को कुएं में उतरा था। लेकिन कुएं में उतरकर वापस उपर चढ़ने के दौरान दोनो साथियों के हाथ से रस्सी छूट गई। रस्सी छूटने के बाद दोनो चोरो ने सोचा की वह मर गया होगा, इस डर के कारण वो दोनों वहां से भाग गए। चोर ने पुलिस को बताया कि वह पूरी रात रोता रहा, लेकिन बाहर नहीं निकल सका। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र में जब इस तरह से चोर को पकड़ने की चर्चा फैली तो कुएं के पास भीड़ लग गई। सिविल डिफेंस की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चोर और बाइक का इंजन कुएं से बाहर निकाला। चोरी के माल को पुलिस ने जब्त कर लिया है।