देखिए राजस्थान पुलिस का जलवा: थानेदार से अंडरवियर के पैसे क्या मांगे, इंस्पेक्टर का माथा ठनका...वीडियो वायरल

राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक सैल्समैन को वहां खरीददारी करने आएं SI से शॉपिंग करने के बाद बिल का भुगतान करने  पर कहने के लिए अपशब्द सुनने के बाद थाने ले जाकर भी खातिरदारी की गई। इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े व्यापारी....

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 21, 2022 11:41 AM IST / Updated: Jun 21 2022, 06:58 PM IST

हनुमानगढ़ (hanumangarh). राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिसकर्मियों के रोब दिखाने का मामला सामने आया है। जहां कपड़े के शोरूम पर खरीददारी करने आए एक सब इंस्पेक्टर से एक सेल्समैन ने पैसे मांगे तो इंस्पेक्टर ने उसे पहले तो गाली गलौज की इसके बाद मारपीट कर गाड़ी में बैठाकर जबरदस्ती थाने पर ले गया। और वहां पर भी मारपीट की। इस घटना के बाद राजस्थान में व्यापारी विरोध में उतर आए है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
एसआई की यह पूरी करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना के विरोध में आज शहर के व्यापारी एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग की। इसके बाद एसपी अजय सिंह ने एसआई शैलेश को लाइन अटैच किया है। व्यापारियों की मांग है कि जब तक SI को सस्पेंड नहीं किया जाता है। उनका विरोध जारी रहेगा।

पहले दिन एक हजार का सामान खरीदा, एक्सचेंज कराने आए तो फिर की 11 सौ की शापिंग
पीड़ित सेल्समैन सुरेंद्र ने बताया कि एसआई 19 जून को 999 रुपए की शॉपिंग करके गया था। अगले दिन 20 जून को वह एक्सचेंज के लिए आया तो फिर उसने 1129 रुपए का एक शॉर्ट्स पसंद किया। जब से मैंने उससे रुपए मांगे तो पहले तो वह गाली गलौज करने लगा और फिर सेल्समैन का हाथ पकड़कर उसे बाहर सरकारी गाड़ी में धक्का-मुक्की करते हुए बैठा दिया। सेल्समैन का कहना है कि एसआई उसे अपने साथ थाने भी ले गया जहां उसने सेल्समैन को थप्पड़ भी मारे। शोरूम मालिक के फोन करने के बाद एसआई ने सेल्समैन को छोड़ा।

व्यापारियों ने पुलिस के लिए कही ये बात
स्थानीय व्यापारियों का कहना था कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए होती है। पुलिस के आते ही ऐसा लगना चाहिए कि अब हम लोग सुरक्षित हैं, लेकिन यहां पर यह स्थिति है कि पुलिस के आते ही ऐसा लगता है कि पता नहीं अब क्या बड़ी समस्या होने वाली है। व्यापारियों का कहना है कि थानाधिकारी को भी इस बारे में बताया गया है । लेकिन उन्होंने भी कोई गौर नहीं किया । गौरतलब है कि अब थानेदार के सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद जिले की पुलिस कुछ कार्रवाई कर सकती है।

"

Share this article
click me!