राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा( REET) 2022 के परिणाम हुए जारी, अभ्यर्थी इस तरह से देखे अपना रिजल्ट

राजस्थान की सबसे महत्वकांक्षी शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट 2022 का परिणाम गुरुवार के दिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। जानिए किस लेवल में कितने परीक्षार्थी पास हुए। कैसे देखे अपना रिजल्ट। इसके साथ ही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 29, 2022 12:41 PM IST / Updated: Sep 29 2022, 06:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान के लाखों युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। जिस एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार उनको काफी समय था उसको राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को जारी कर दिया है। दरअसल राज्य में आयोजित हुई रीट परीक्षा 2022 का परिणाम आज की शाम को जारी कर दिए गए है। जो कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपने परिणाम की जानकारी रीट की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए लिंक REETRAJ से प्राप्त कर सकते हैं।

लाखों परीक्षार्थी रीट परीक्षा में हुए थे शामिल
रीट लेवल वन परीक्षा में 3 लाख 20 हजार 14 अभ्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से  दो लाख 3 हजार 609 केंडिडेट सिलेक्ट हुए हैं। परीक्षा का परिणाम 63.63 फीसदी रहा। वहीं रीट लेवल टू परीक्षा में 11 लाख 55 हजार 904 अभ्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 6 लाख 3 हजार 228 पात्र घोषित किए गए हैं। इसका परिणाम 52.19 फीसदी रहा।

लाइफटाइम वैलिड रहेगा रिजल्ट
आपको बता दे कि जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को क्वालिंफाई किया है, उन अभ्यार्थियों की पात्रता परीक्षा अब आजीवन रहेगी। परीक्षा का आयोजन बोर्ड ने 23 और 24 जुलाई को किया था। रीट लेवल टू की परीक्षा का आयोजन तीन पारियों में होने के कारण इसे स्केलिंग यानी नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को अपनाया गया है। इस प्रक्रिया का पूरा फॉर्मूला भी रीट की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अभ्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, अगले पड़ाव की तैयारी शुरू
जिन विद्यार्थियों ने दूसरे लेवल की एग्जाम पास कर ली है, वह अब लेवल थ्री की परीक्षा के लिए योग्य हो गए है। इसके साथ ही वो अब ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा दे सकेगे। बता दे कि लेवल थ्री की परीक्षा राज्य सरकार द्वारा जनवरी महीने में आयोजित करने की तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़े- JNU Admission 2022: इस दिन आएगी जेएनयू की पहली मेरिट लिस्ट, यहां चेक करें शेड्यूल

Share this article
click me!