राजस्थान समेत अन्य राज्यों के लाखों अभ्यर्थियों को जिस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे है वह इस महीने में कभी भी जारी किया जा सकता है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। बता दे कि इस बार परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ही रीट एग्जाम आयोजित कराई थी।
जयपुर. रीट परीक्षा के परिणाम का इंतजार राजस्थान समेत अन्य राज्यों के भी हजारों अभ्यर्थी कर रहे हैं। रीट परीक्षा यानि शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियां भी प्रसारित की जा रही है। इससे अभ्यर्थी भ्रमित हो रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि रीट परीक्षा का परिणाम कब जारी करने की तैयारी कर ली गई है। आपको यह भी बता दें कि रीट परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी सिर्फ शिक्षक भर्ती परीक्षा देने के लिए पात्र भर हो पाएंगे। शिक्षक बनने के लिए एक और बड़ी परीक्षा देनी होगी। जो अगले साल जनवरी या फरवरी में आयोजित की जा सकती है।
19 अगस्त को जारी की गई थी आंसर की, 25 अगस्त तक मांगी गई थी आपत्ति
रीट परीक्षा जुलाई में 23 और 24 को हुई थी। उसके बाद अगस्त में 19 तारीख को आंसर की जारी कर दी गई थी और इन आंसर की पर 25 अगस्त तक आपत्ति मांगी गई थी। आपत्ति मिलने के बाद अब इन्हें दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। इन आपत्ति को जल्द ही दुरुस्त करने के बाद अब अतिंम परिणाम निकालने की तैयारी की जा रही है।
इस तारीख को आ सकता है रीट परीक्षा का परीणाम
रीट परीक्षा का परिणाम सितंबर महीने में आएगा यह तय कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा को आयोजित कराया था। अब बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि परिणाम अंतिम रूप में है और इस महीने में पंद्रह से बीस तारीख के बीच में जारी किया जा सकता है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपने अपने परिणाम को विभाग की वेब साइट पर देख सकते हैं। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दो लेवल में परीक्षा ली थी। लेवल वन में कक्षा पहली से पांच तक पढाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लेवल दो में कक्षा छह से आठ तक पढाने वाले शिक्षकों के लिए परीक्षा रखी गई थी।
यह भी पढ़े- झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र: विश्वास मत पेश करेगी हेमंत सोरेन सरकार..विधायकों को खुद बस में लेकर पहुंचे CM