राजस्थान में CM बोलते रहे नकल करने वालों को नहीं छोड़ेंगे, उधर सबसे बड़े नकल कांड में 22 दिन में हो गया बड़ा खेल

Published : Jan 18, 2023, 12:51 PM IST
राजस्थान में CM बोलते रहे नकल करने वालों को नहीं छोड़ेंगे, उधर सबसे बड़े नकल कांड में 22 दिन में हो गया बड़ा खेल

सार

राजस्थान में आरपीएससी पेपर लीक मामले में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत से लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल, बीजेपी एमपी किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक दूसरे की टांग खिचाई करते रहे वहीं इस नकल कांड में पकड़े गए आधे से ज्यादा आरोपी जमानत पर हो गए रिहा।

जयपुर ( jaipur). राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल, बीजेपी सांसद किरोडी लाल मीणा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलेट प्रदेश के दिग्गज नेता आपस में एक दूसरे की टांग खिचाई करते रहे और इस बीच राजस्थान के सबसे बड़े नकल कांड में बड़ा खेला हो गया। सीएम और अन्य नेता नकल कराने वालों को सख्त सजा दिलाने की बातें करते रह गए और इधर नकल कांड में पकडे गए आधे से ज्यादा लोगों को जमानत मिल गई वह भी सिर्फ 22 दिन में ही। पकडे गए 60 लोगों में से अब 33 बाहर आ चुके हैं। उन्हीं की आड़ में बाकि भी जल्द ही बाहर आ सकते हैं। 

अभी तक नकल के आरोप में पकड़े जा चुके है 60 आरोपी
दरअसल 22 दिन पहले यानि पिछले साल दिसम्बर में सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का जनरल नॉलेज का पेपर चलती बस में लीक हो गया था। पेपर से ठीक पहले ही पेपर बाजार में आ गया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पूरे राजस्थान में सूचना जारी की गई। नौ बजे पेपर होना था, लेकिन साढे़ आठ बजे पेपर लीक की घोषणा कर दी गई। पेपर आउट होने के कारण इस रद्द कर दिया गया। उस दिन 45 लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें अधिकतर छात्र थे। इन छात्रों को जेल भेज दिया गया। उसके बाद करीब पंद्रह और गिरफ्तार किए गए। इधर सीएम और अन्य अफसर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की बात करते रहे और इधर मंगलवार को 33 आरोपी छात्रों को जमानत भी मिल गई। इनमें से अधिकतर छात्र जालोर और उदयपुर शहरों के हैं। 

मुख्य आरोपी अभी तक फरार, उनकी तलाश में पड़े छापे, भवनों पर चले बुलडोजर
पहली बार नकल कराने वाले मास्टर माइंड के भवनों पर बुलडोजर चलाए गए हैं। मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सारण और सुरेश ढाका के बंगलों और कोचिंग पर बुलडोजर चले हैं। परिवार के लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। लेकिन ये दोनो आरोपी फरार चल रहे हैं। मीडिया में चर्चा है कि इन आरोपियों ने भारत छोड़ दिया है और ये थाईलैंड में मौज मार रहे हैं।

यह भी पढ़े- राजस्थान में पहली बार बड़ा एक्शन: पेपर लीक करने वाले मास्टरमांइड के कोचिंग पर गरजे बुलडोजर, धूल बनी इमारत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची