जब कभी भी भारतीय राजाओँ पर कोई भी फिल्म बनाई जाती है तो उससे जुड़ा कोई न कोई मुद्दा उठता ही है, अब नई रिलीज हुई फिल्म प्रथ्वीराज चौहान पर उनके राजपूत या गुर्जर होने का मुद्दा उठा हालाकि फिल्म रिलीज से पहले ही इसके निर्माता कोर्ट में इसकी सफाई दे चुके है।
जयपुर. महान भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान गुर्जर थे या राजपूत... राजस्थान के गुर्जर नेता क्या कहते हैं चौहान के बारे में... इस विषय पर हम आगे बात करेंगे। लेकिन इस बीच फिल्म से जुड़ा हुआ विवाद खत्म हो गया है। आज पृथ्वीराज चौहान फिल्म रीलिज हो चुकी है और रिलीज से ठीक दो दिन पहले फिल्म के निर्माता कोर्ट में यह कह चुके हैं कि पृथ्वीराज की जाति पाती से छेडछाड़ नहीं की गई है, फिल्म में बस उनको एक भारतीय राजा बताया गया है और फिल्म उनके व्यक्तित्व को शो करती है। फिल्म को आज से देश दुनिया के थियेटर में दिखाया जाना शुरु हो गया है।
राजस्थान के गुर्जरों ने कुछ दिन पहले ही दावा कि है कि वे गुर्जर थे, दस्तावेत भी पेश किए
दरअसल करीब दो सप्ताह पहले अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की ओर सेसम्राट पृथ्वीराज चौहान के गुर्जर होने के साक्ष्य दिए। आचार्य वीरेंद्र विक्रम ने कहा कि बीते पांच साल के मेहनत के बाद पुख्ता प्रमाण मिले हैं कि चौहान गुर्जर थे। डॉ, जितेश गुर्जर ने बताया कि प्रतिहारों के कदवाहा और राजोर के शिलालेखों में, परमारो को घागसा के शिलालेख समेत चौहानों को पृथ्वीराज विजय और यादवों के शिलालेखों में गुर्जर जाति का उल्लेख है। महासभा ने मांग कि राज्य सरकार साक्ष्य देखने के बाबत इस बाबत विचार करें। इसके लिए मंडल ने सरकारी स्तर पर भी वार्ता करने की कोशिश की है। दिल्ली ट्रेवल गाइड में और लालकिले के संजय वन में दिल्ली सरकार के डीडीऐ विभाग द्वारा लगवाए गए बोर्ड पर भी लिखा है कि लालकोट किले को गुर्जर तंवर चीफ अनंगपाल ने 731 ईस्वी को बनवाया था। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीष भरगड ने बताया कि भगवान देव नारायण के वंश में पृथ्वीराज चौहान जन्मे थे। फिल्म पृथ्वीराज में उन्हें गुर्जर ही दिखाया जाना चाहिए और अगर इतिहास के साथ छेडछाड हुई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश के इतिहास में 1300 ईस्वी से पहले राजपूत नाम की किसी भी जाति का कोई उल्लेख नहीं है।
अब जानिए राजपूत नेताओं ने इस मसले पर क्या कहा था
जबकि इस पूरे मसले पर राजस्थान में राजपूत नेताओं ने अपना पक्ष नहीं रखा। हांलाकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ राजपूत नेताओं ने दावा किया है कि चौहान, राजपूत राजा ही थे। इसका साक्ष्य जल्द पेश करने के बारे में कहा गया है।