राजस्थान की जेल में बंद आसाराम बापू ने जमानत पाने के लिए कर दिया ये कांड, पर फंस गए और बुरे

राजस्थान से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां की जेल में बंद आसाराम बापू ने जमानत पाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए लेकिन बुरे फंस गए। पुराने केस में जमानत मिली नहीं बल्कि एक और नया केस हो गया दर्ज।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 19, 2023 8:25 AM IST

जयपुर (jaipur). नामी संत रहे आसाराम बापू के बुरे दिन कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। छात्रा से यौन शोषण के मामले में सालों से राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम के जमानत पाने के हर प्रयास विफल हो रहे हैं। हर बार नए नए बहाने बनाकर जमानत पाने की कोशिश करने वाले आसाराम ने इस बार ऐसा बहाना बनाया कि बुरे फंस गए। पुराने केस में तो उनको जमानत मिली नहीं, उल्टे नया केस और दर्ज हो गया। अब जमानत पाने का रास्ता और ज्यादा कठिनाई से भरा हुआ हो गया है। आसाराम के खिलाफ यह केस जोधपुर के रातानाड़ा थाने में दर्ज कराया गया है। रातानाड़ा थाना इलाके में ही जोधपुर सेंट्रल जेल स्थित है। 

ये कांड कर दिया इस बार आसाराम ने
दरअसल बीमारी, सत्संग करने, परिवार से मिलने और शिष्यों को दर्शन देने समेत कई बहाने बना चुके हैं आसाराम हाईकोर्ट और सैशन कोर्ट से जमानत लेने के लिए, लेकिन उनका एक बहाना नहीं चला और वे काफी सालों से सलाखों के पीछे ही हैं। ऐसे में अब उन्होनें जोधपुर सेंट्रल जेल में जेल अस्पताल का गंभीर बीमारी का फर्जी प्रमाण पत्र बनवा लिया। और ये दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट तक में पेश कर दिए। यह पूरा मामला साल 2017 का बताया जा रहा है। इसके आसाराम की पैरवी करने वाले पैरोकार रविराय का नाम भी शामिल है। आरोप लग रहे हैं रविराय ने ही इस मामले में आसाराम की मदद की और उनका फर्जी बीमारी प्रमाण पत्र बनवाया।

नहीं झोंक पाए सुप्रीम कोर्ट की आखों में धूल
अब सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में रातानाड़ा थाने में रविराय और आसाराम के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश आए हैं। वहीं इस पूरे मामले में आसाराम बापू ने खुद को बेकसूर बताया है। उनका कहना है कि उन्होनें ऐसा कुछ नहीं किया, वे रविराय को जानते भी नहीं हैं। अब सच और झूठ का फैसला करने के लिए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

यह भी पढ़े-  गुरु पूर्णिमा पर जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे आसाराम के भक्तःकोई जेल की दीवार लगाया टीका-किसी ने सड़क पर जलाए दीप

Share this article
click me!