सांसद हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नागौर से एमएलए हैं। नारायण बेनीवाल अक्सर नागौर ही रहते हैं। लेकिन एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वो शनिवार को जयपुर आए थे और अपने आवास पर रूके थे। यहीं से उनकी गाड़ी चोरी हो गई।
जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल अक्सर चर्चाओं में रहते हैं । आज उनके भाई नारायण बेनीवाल जो कि विधायक हैं, वह चर्चा में आए हैं। दरअसल, जयपुर से नारायण बेनीवाल की स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हो गई । यह गाड़ी उन्होंने अपने फ्लैट के बाहर खड़ी की थी। रविवार सुबह जब गाड़ी वहां नहीं दिखाई दी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जयपुर शहर की श्याम नगर थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है ।
नागौर से एमएलए हैं नारायण बेनीवाल जयपुर में फ्लैट पर रुके थे
दरअसल, नागौर से एमएलए नारायण बेनीवाल अक्सर नागौर ही रहते हैं। लेकिन उनका जयपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र में स्थित विवेक विहार में भी फ्लैट है। शनिवार रात वे जयपुर में थे। किसी कार्यक्रम में लेट हो जाने के कारण वे विवेक विहार पर स्थित अपने फ्लैट पर ही ठहर गए थे। तय शेड्यूल के अनुसार सुबह 7 बजे उन्होंने नागौर निकलना था। लेकिन जब उनकी गाड़ी वहां नहीं मिली। आसपास भी देखा लेकिन गाड़ी के बारे में कोई सूचना नहीं लगी। आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात कोई व्यक्ति गाड़ी लेकर जाता हुआ दिखाई दिया था।
गाड़ी चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई है
श्याम नगर पुलिस ने बताया कि शाम नगर और आसपास के क्षेत्र में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई है। उधर श्याम नगर पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच पड़ताल कर रही है। गौरतलब है कि राजस्थान में जयपुर शहर से सबसे ज्यादा गाड़ियां चोरी होती है। इनमें हर रोज 4 से 5 कारें भी शामिल है। जयपुर शहर से ही हर रोज करीब 20 वाहन चोरी हो रहे हैं। इनमें से 2% की भी बरामदगी नहीं हो पा रही है। हालांकि मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस सक्रिय हो गई है।
इसे भी पढ़ें- सीकर में भारी बारिश के बीच युवक के इस काम से मच गया बवाल, तीन घंटे तक परेशान रहा प्रशासन