राजस्थान में दिल को छू लेने वाला नजारा: बिछड़ने के बाद 5 बहनों को मिला जब इकलौता भाई, घंटों गले लगकर रोती रहीं

बिछड़ने के बाद उम्मीद खो चुकी बहनों ने जब भाई को सामने देखा तो गले लगकर घंटों रोती रहीं, उत्तर प्रदेश से गायब हो गया था 34 साल का राकेश,चालीस का होने पर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में मिला।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 26, 2022 6:50 AM IST / Updated: May 26 2022, 12:22 PM IST

जयपुर.दिल को छू लेने वाला नजारा जोधपुर के हनुमानगढ़ में देखने को मिला जब 6 साल पहले उत्तर प्रदेश के औरया तहसील के टिकुरया बाग नगला पाठक से गुम हुए 5 बहनों के इकलौते भाई 40 वर्षीय मंदबुद्धि युवक राकेश पाल को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की गोगामेडी थाना पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया। इतने साल बाद बिछड़े राकेश को देखकर परिजनों की आंखे भर आई। बहने भाई के गले लगकर घंटों रोती रहीं और उसे दुलार करती रहीं। पुलिसवालों के भी पैर छूकर उनको बार बार धन्यवाद दिया।  

दो महीने से रेस्टोरेंट पर काम कर रहा था राकेश 

Latest Videos

हनुमानगढ़ एसपी अजय सिंह ने बताया कि 24 मई को परलीका निवासी गोविंद राम एक व्यक्ति को लेकर गोगामेड़ी थाने पर आया और बताया कि यह युवक थोड़ा मंदबुद्धि है। पिछले 2 माह से उनके रेस्टोरेंट पर काम कर रहा है। अपने घर के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है। इस पर थाना पुलिस द्वारा भी युवक से पूछताछ की गई तो वह कुछ नहीं बता पाया। उससे बातचीत की गई तो उसकी बोली से वह यूपी साइड का लगा। 

पुलिसवाले उसे लेकर घूमते रहे, बसों में पूछताछ की, फिर टिप मिली
 

गुमशुदा व्यक्ति की बोली से उत्तर प्रदेश का होने का पता लगने पर थाने की कॉन्स्टेबल सतवीर एवं श्रवण कुमार उसे अपने साथ गोगाजी मंदिर की तरफ ले गए और उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले यात्रियों से मिलाते रहे। बस चालकों से पूछा, प्राइवेट वाहन चालकों से भी बातचीत की। घंटों की मशक्कत के बाद एक व्यक्ति पुलिसवालों से टकराया। उसने बताया कि फफूद कस्बे में एक छोटा सा गांव टिकुरया बास है, यह व्यक्ति वहां का हो सकता है। इस सूचना पर दोनों कांस्टेबल ने वहां के प्रधान के नंबर लेकर उनसे संपर्क किया और युवक की फोटो और पहचान संबंधी जानकारी भेजी।

 कुछ समय बाद प्रधान ने कॉल कर बताया कि इस युवक का नाम राकेश पाल पुत्र उजियारे लाल है और यह टिकुरिया बाग का रहने वाला है। इस पर युवक के परिजनों से बात की गई। बुधवार देर शाम राकेश के परिजन हनुमानगढ़ पहुंचे और वहां आकर पुलिस को फोन किया। पुलिस ने उन्हें थाने में बुलाया और उसके बाद राकेश को उसके परिजनों से मिलाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts