राजस्थान में दिल को छू लेने वाला नजारा: बिछड़ने के बाद 5 बहनों को मिला जब इकलौता भाई, घंटों गले लगकर रोती रहीं

बिछड़ने के बाद उम्मीद खो चुकी बहनों ने जब भाई को सामने देखा तो गले लगकर घंटों रोती रहीं, उत्तर प्रदेश से गायब हो गया था 34 साल का राकेश,चालीस का होने पर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में मिला।

जयपुर.दिल को छू लेने वाला नजारा जोधपुर के हनुमानगढ़ में देखने को मिला जब 6 साल पहले उत्तर प्रदेश के औरया तहसील के टिकुरया बाग नगला पाठक से गुम हुए 5 बहनों के इकलौते भाई 40 वर्षीय मंदबुद्धि युवक राकेश पाल को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की गोगामेडी थाना पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया। इतने साल बाद बिछड़े राकेश को देखकर परिजनों की आंखे भर आई। बहने भाई के गले लगकर घंटों रोती रहीं और उसे दुलार करती रहीं। पुलिसवालों के भी पैर छूकर उनको बार बार धन्यवाद दिया।  

दो महीने से रेस्टोरेंट पर काम कर रहा था राकेश 

Latest Videos

हनुमानगढ़ एसपी अजय सिंह ने बताया कि 24 मई को परलीका निवासी गोविंद राम एक व्यक्ति को लेकर गोगामेड़ी थाने पर आया और बताया कि यह युवक थोड़ा मंदबुद्धि है। पिछले 2 माह से उनके रेस्टोरेंट पर काम कर रहा है। अपने घर के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है। इस पर थाना पुलिस द्वारा भी युवक से पूछताछ की गई तो वह कुछ नहीं बता पाया। उससे बातचीत की गई तो उसकी बोली से वह यूपी साइड का लगा। 

पुलिसवाले उसे लेकर घूमते रहे, बसों में पूछताछ की, फिर टिप मिली
 

गुमशुदा व्यक्ति की बोली से उत्तर प्रदेश का होने का पता लगने पर थाने की कॉन्स्टेबल सतवीर एवं श्रवण कुमार उसे अपने साथ गोगाजी मंदिर की तरफ ले गए और उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले यात्रियों से मिलाते रहे। बस चालकों से पूछा, प्राइवेट वाहन चालकों से भी बातचीत की। घंटों की मशक्कत के बाद एक व्यक्ति पुलिसवालों से टकराया। उसने बताया कि फफूद कस्बे में एक छोटा सा गांव टिकुरया बास है, यह व्यक्ति वहां का हो सकता है। इस सूचना पर दोनों कांस्टेबल ने वहां के प्रधान के नंबर लेकर उनसे संपर्क किया और युवक की फोटो और पहचान संबंधी जानकारी भेजी।

 कुछ समय बाद प्रधान ने कॉल कर बताया कि इस युवक का नाम राकेश पाल पुत्र उजियारे लाल है और यह टिकुरिया बाग का रहने वाला है। इस पर युवक के परिजनों से बात की गई। बुधवार देर शाम राकेश के परिजन हनुमानगढ़ पहुंचे और वहां आकर पुलिस को फोन किया। पुलिस ने उन्हें थाने में बुलाया और उसके बाद राकेश को उसके परिजनों से मिलाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट