एसएमएस अस्पताल मे प्रैक्टिस कर रहे उनके दोस्तों और उनके सीनियर डॉक्टर्स ने दोनों को बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन उसके बाद भी विशाल को नहीं बचा सके। विशाल और मृगांक की बाइक को देर रात ईनोवा ने टक्कर मार दी थी। दोनों 2020 बैच के छात्र थे।
जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े कॉलेज एसएमएएस कॉलेज से एमबीबीएस करना मेडिकल छात्रों का सपना होता है। विशाल और उसके दोस्त मृगांक का यह सपना भी पूरा हो गया था, लेकिन इस सपने को जीने के दौरान विशाल ने दम तोड़ दिया। उसके साथी मृगांक की हालत भी बेहद गंभीर बनी हुई है। उनके साथ पढ़ रहे और एसएमएस अस्पताल मे प्रैक्टिस कर रहे उनके दोस्तों और उनके सीनियर डॉक्टर्स ने दोनों को बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन उसके बाद भी विशाल को नहीं बचा सके। विशाल की मौत हो गई। विशाल और मृगांक की बाइक को देर रात ईनोवा ने टक्कर मार दी थी। दोनों 2020 बैच के छात्र थे। आइए देखते हैं कुछ फोटोज।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल, जयपुर में बीती रात मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर चौराहे पर ही यह हादसा हुआ। रात करीब दो बजे के बाद विशाल और मृगांक बुलेट बाइक से गुजर रहे थे। चौराहे के नजदीक से ही होते हुए टैक्सी नंबर की ईनोवा तेजी से गुजरी। दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई। इस दौरान विशाल की बाइक का फ्यूल टैंक फट गया और आग लग गई।
जिसके बाद ईनोवा में भी शॉर्ट सर्किट हो गया और उसमें भी आग लग गई। जब तक पुलिस और दमकल पहुंचती तब तक दोनों गाड़ियों में लग गई थी। हालांकि इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल दोनों छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सोमवार सुबह करीब दस बजे विशाल की मौत हो गई। विशाल जयपुर के ही चौमू क्षेत्र का रहने वाला था। वहीं, मृगांक भरतपुर का रहने वाला है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है। उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। पुलिस ने दोनों जले वाहनों को जब्त कर पार्किंग में रखवाया है।
इसे भी पढें- सीकर में मजदूर पिता की मौत पर बड़ी बेटी ने पेश की मिसाल, समाज के लोगों ने भी दिया साथ