मासूम ने होमवर्क नहीं दिखाया तो टीचर ने फोड़ दी आंख, 12 टांके-2 ऑपरेशन फिर भी नहीं लौटी आंख की रोशनी

राजस्थान के जयपुर शहर मे दर्दनाक खबर सामने आई है। होमवर्क नहीं करके आने पर टीचर ने स्टूडेंट ने ऐसा तमाचा जड़ा कि बच्चे की आंख फूट गई, 2 ऑपरेशन हो गए 12 टांके आए फिर भी नहीं लौटी आंख की रोशनी। अब टीचर के ऊपर दर्ज हुआ केस।

जयपुर (jaipur). राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल तीसरी में पढ़ने वाला आठ साल का अली फजल स्कूल का काम (home work) करके नहीं लेकर गया तो आयशा मैडम को गुस्सा आ गया। बच्चे को इतनी पीटा कि उसकी आंख फूट गई। अस्पताल ले गए तो पता चला कि ढाई महीने हो गए आंख की रोशनी चली गई। अब इस मामले में जयपुर के जयसिंह पुरा खोर थाने में टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

ऐसा थप्पड़ मारा कि हो गई आंख डैमेज
दर्ज केस के आधार पर जयसिंह पुरा खोर पुलिस ने बताया कि खोर इलाके में रहने वाले मोहम्मद नावेद का बेटा आठ साल का अली फजल घर के नजदीक ही एक निजी स्कूल में पढ़ता था। नवम्बर के महीने में वह एक बार स्कूल का होमवर्क करके नहीं लेकर गया। उसी दिन मैडम ने बच्चों की कॉपी चैक की। अली का नंबर आया तो उसने होमवर्क नहीं करने के बारे में मैडम से कहा। इस पर मैडम गुस्सा हो गई और मासूम बच्चे के गाल में एक तमाचा जड़ दिया (teacher beat student)। वह जोर जोर से रोने लगा। उसे प्रिंसिपल के पास ले जाया गया तो पता चला कि कि उसकी आंख में चोट लगी है।

Latest Videos

2 ऑपरेशन हो गए फिर भी नहीं लौटी रोशनी
इस पर स्कूल ने उसके पिता नावेद को फोन कर बुलाया। नावेद आया तो बच्चा अली उससे लिपट कर रोने लगा। वह बच्चे को लेकर तुंरत एसएमएस अस्पताल गया। पता चला कि आंख के अंदर के हिस्सों में चोट लगी है। दो दिन बाद सर्जरी हुई और आंख के अंदर बारह टांके लगाए गए। पंद्रह दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। उसके बाद फिर से एक सर्जरी हुई और अब तीसरी सर्जरी की तैयारी है अगले महीने। लेकिन अब अली को दिखना बंद हो गया है। उसकी एक आंख की रोशनी पूरी तरह से चली गई है। इस पूरे मामले में अब अली के पिता नावेद ने सोमवार को जयसिंहपुरा खोर थाने में केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े- महिला टीचर ने हैवानियत की सारी हदें की पार, बेरहमी से पीटने पर छात्र अस्पताल में हुआ भर्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस