जयपुर में चोरों की दबंगईः आधी रात के बाद घर में की तीसरी डकैती, मकान मालकिन के विरोध करने पर मार दी गोली

Published : Aug 31, 2022, 05:18 PM IST
जयपुर में चोरों की दबंगईः आधी रात के बाद घर में की तीसरी डकैती, मकान मालकिन के विरोध करने पर मार दी गोली

सार

जयपुर में फिर चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार 30 अगस्त की आधी रात के समय वे घर में घुस डकैती की। वारदात के दौरान मकान मालकिन ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी। इसके साथ ही उनके बेटे को भी बुरी तरह पीटा। दोनों गंभीर हालत में भर्ती हुए।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। जिलें में 9 पुलिस अधीक्षक होने के बावजूद भी अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले हफ्ते ही जयपुर शहर में एक ही रात में दो डकैती पड़ी जिसमें एक में करीब पौने दो लाख तो दूसरें में पौने दो करोड़ रुपए का माल डकैत ले गए। यह दोनों वारदातें अभी खुली भी नहीं कि इस बीच अब जयपुर ग्रामीण इलाके में डकैती की वारदात सामने आई है।  जयपुर ग्रामीण में स्थित कोटपूतली थाना क्षेत्र में पावटा क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी के नजदीक रहने वाले आढत कारोबारी संतोष कुमार महाजन के साथ यह वारदात हुई। 

6 लोगों के ग्रुप में आए चोर
देर रात  करीब 2:00 बजे 6 से 7 डकैत घर में घुसे उनमें से तीन वापस बाहर आ गए और बाहर ही निगरानी करने लगे।  करीब 3:30 बजे तक डकैतों ने कई कमरों को खंगाल लिया और वहां से जेवर और कैश चुरा लिए।  इस बीच एक कमरे में सो रही मकान मालकिन सुगनी देवी जाग गई वह शोर मचाती इससे पहले ही लुटेरों में से एक ने उसे गोली मार दी। गोली गर्दन और कंधे को छूती हुई गले में जा लगी  थी। महिला वही अचेत होकर नीचे गिर गई। गोली की आवाज सुनकर मकान मालिक संतोष कुमार महाजन जागा और उसने विरोध किया तो उनमें से तीन लुटेरों ने संतोष को घेरकर डंडों से बुरी तरह पीटा। वह वहीं बेहोश हो गया । गोली और चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जागने लगे तो लुटेरे वहां से फरार हो गए ।

सुबह सवेरे पुलिस को जानकारी लगी
तड़के 4:00 बजे इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोटपूतली थाना अधिकारी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि लुटेरे घर से लाखों रुपए कैश और लाखों रुपए के जेवर लूटकर फरार हुए हैं।  लूटे गए माल की सही जानकारी संतोष महाजन और उनकी पत्नी को है। लेकिन दोनों की ही हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।  सुगनी देवी की बहू ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सास के साथ यहां रहती है। परिवार में वर्तमान में कोई पुरुष इस घर में नहीं रहता। संभवत है यह बात लुटेरों को पता थी। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि एक रात पहले ही संतोष कुमार भी घर आया हुआ है। 

पुलिस ने कही ये बात
पुलिस का मानना है कि पिछले कुछ दिनों से जयपुर शहर में और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के अलावा दौसा और अलवर में 10 से 12 बदमाशों की एक गैंग सक्रिय है। वह अक्सर देर रात 2 बजे के बाद घरों में घुसकर वारदात करती है जो भी विरोध करता है उसे या तो गोली मार दी जाती है या फिर उसके शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाता है। पुलिस ने देर रात की कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली है उनमें से कुछ कमरों में लुटेरों के बारे में जानकारी मिली है। देर रात ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। 

घायल दंपत्ति को बेहद गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  इससे पहले जयपुर शहर में एक आटा व्यापारी के घर से डेढ़ करोड़ रुपए की डकैती हुई थी ।उसी रात जयपुर के चाकसू क्षेत्र में एक ज्वैलर से करीब 20 लाख रुपए का माल लूटा गया था।

यह भी पढ़े- झारखंड में समुदाय विशेष की दबंगई का मामलाः गांव से भगाए गए 50 दलित परिवार को बसाने गए पुलिस को भी खदेड़ा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जोश, रफ्तार और मौत..140 की स्पीड से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे, कार में तड़प-तड़प 4 दोस्तों ने तोड़ा दम
Success Story: 11 की उम्र में शादी, 20 में पिता बने रामलाल ने कैसे क्रैक किया NEET एग्जाम