जयपुर के दो लड़के सवाई माधोपुर में पार्टी करने के दौरान डूबे। पास ही 6 दोस्त बचाने के लिए चीखते रहे लेकिन नहीं बची जान। 150 किलोमीटर दूर खींच ले गई मौत गोताखोरों ने खोजे दोनो मृतकों के शव।
जयपुर. राजस्थान में बारिश के मौसम में नदी तालाब में डूब कर मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है । आज सवेरे फिर से 2 लड़कों की डूबने से मौत हुई है । जयपुर के रहने वाले दोनों लड़के करीब 150 किलोमीटर दूर सवाई माधोपुर जिले में पार्टी करने गए थे, पार्टी के दौरान कुंड में नहाने क्या उतरे वापस ऊपर नहीं आ पाए। गोताखोर दोनों के शव तलाश कर पानी से बाहर लाएं और बाद में उनके परिवार के लोगों को सूचना दी गई । दोनों लड़के जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र के रहने वाले हैं और यह हादसा आज सवेरे करीब 11:00 बजे सवाई माधोपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है ।
अमरेश्वर महादेव मंदिर कुंड में नहा रहे थे दोनों लड़के
दरअसल सवाई माधोपुर के रणथंबोर रोड पर स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर में पानी का कुंड बना हुआ है । बारिश के दौरान कुंड में तेजी से पानी आता है। इस कारण यह पिकनिक स्पॉट भी है । जयपुर के ईदगाह क्षेत्र के रहने वाले 2 लड़के 18 साल का तारीक और 19 साल का आदिल शुक्रवार सवेरे ही ट्रेन से सवाई माधोपुर गए थे । उनके साथ उनके छह दोस्त और भी थे। सभी सवाई माधोपुर उतरे और उसके बाद रणथंबोर रोड पर बने हुए महादेव मंदिर कुंड में नहाने के लिए चले गए। कुंड के किनारे बैठकर नहाने के दौरान आदिल नहाता हुआ कुंड के बीच तक चला गया जब वह डूबने लगा तो चीखने और चिल्लाने लगा। इस दौरान उसके पास में ही नहा रहे तारिक ने उसे बचाने की कोशिश की,लेकिन तारीक को भी तैरना नहीं आता था। दोनों दोस्त पानी में डूबने लगे। उनके साथ आए छह अन्य लड़के उन्हें बचाने के लिए चीखने चिल्लाने लगे। कुछ ही देर में वहां पर गोताखोर आए । उन्होंने पानी के कुंड से दोनों को बाहर निकाला और साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी।
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला। पता चला दोनों की मौत हो चुकी है। इसकी सूचना जब जयपुर में उनके घर में पहुंची तो हड़कंप मच गया। दोनों के शवों को दोपहर में सवाई माधोपुर से जयपुर के लिए रवाना किया गया।
यहभी पढ़े- धौलपुर में नाबालिग के साथ 6 लड़कों ने किया गैंगरेप, फैमली को बताई हैरान करने वाली कहानी