जयपुर में भतीजे के खून का प्यासा हुआ चाचा, लठैतों से कराया हमला-देखिए खतरनाक CCTV वीडियो

जयपुर के श्यामनगर में एक चाचा ने लठैत बुलाकर अपने भतीज पर कराया हमला। आरोपियों ने पीड़ित के घर में घुसकर कर दिया दंगल। पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी शुक्रवार 15 जुलाई को आया सामने। जांच करने में लगी श्यामनगर पुलिस।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 15, 2022 11:44 AM IST / Updated: Jul 15 2022, 05:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिलें के श्यामनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। जिसमें थार जीप चला रहे कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। पहले तो उन्होंने गेट को जीप से टक्कर मारकर तोड़ने की कोशिश की और उसके बाद लाठियां लेकर घर में घुसकर घर में जो भी सामने आया उसे पीटते चले गए। वहां खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए, और वहां बैठे लोगों के हाथ पैर तोड़ दिए। एक महिला के गंभीर चोटे आई है। श्याम नगर थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। घटनाक्रम गुरुवार सवेरे का है, और शुक्रवार 15 जुलाई की दोपहर दर्ज किया गया है । 

एक ही परिवार के दो पक्षों में हो रहा है विवाद
दरअसल स्थानीय निवासी राहुल यादव ने बताया कि उसके चाचा नरेश और उनके बेटे ऋषभ एवं निखिल से उनके परिवार का विवाद चल रहा है।  परिवार की जो जमीन है उसे फर्जी दस्तावेज बनाकर हड़पने की कोशिश की गई तो मामला कोर्ट पहुंचा और कोर्ट में यह पूरी प्रक्रिया विचाराधीन है।  राहुल ने बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र यादव की मौत के बाद चाचा और अन्य ने जमीन के कुछ फर्जी दस्तावेज बनाएं और वो लोग इस जमीन को हड़पना चाहते हैं।  जब वे इन सब में सफल नहीं हुए तो उन्होंने इस तरीके से अपनी खीज उतारने की कोशिश की है। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पीड़ित राहुल का कहना था कि इस मारपीट और झगड़े में उनकी माता जी का हाथ टूट गया, साथ ही परिवार के कुछ अन्य लोगों के भी गंभीर चोटें आई है। पुलिस को सीसीटीवी सौंपा गया है ,साथ ही घर में भी तोड़फोड़ के वीडियो और फोटोस भी दिए गए हैं।

Latest Videos

पीड़ितो का हुआ मेडिकल, पुलिस ने जांच की शुरू

मामले की जांच कर रहे श्याम नगर थाना अधिकारी श्री मोहन मीणा ने बताया कि राहुल यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है, मुकदमे की जांच की जा रही है। साथ ही कहां कि श्याम नगर पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले के बाद कुछ लोगों का मेडिकल भी कराया गया है । साथ ही सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है ,उन्हें जल्दी थाने लाकर पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है।  राहुल ने अपने घर के आसपास लगे कुछ अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी श्याम नगर पुलिस को सौंपी हैं।
 

यह भी पढ़े- अजमेर के गौहर चिश्ती का विवादित Video आया सामने, देखिए 2 मिनट में 5 बार लगे थे सिर तन से जुदा करने के नारे

Share this article
click me!

Latest Videos

दिग्गजों को पछाड़ आतिशी कैसे बनीं 'एक्सीडेंटल CM', जानें अंदर की कहानी । Atishi Marlena
CM बनकर भी क्यों दुखी हैं आतिशी #Shorts
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
पितृपक्ष में श्राद्ध ना करने पर होती हैं 4 परेशानियां । Pitra Paksha 2024