
जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीती रात भारी बवाल मचा (rajasthan news)। पुराने शहर में इतना हंगामा हुआ कि सात थानों की पुलिस को मौके पर आना पड़ा। पुलिस पड़ताल में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस बवाल के बाद अब माहौल खराब नहीं हो इस कारण कई पुलिसकर्मियों को आज मौके पर तैनात किया गया है (rajasthan crime news)। पूरा घटनाक्रम जयपुर के ब्रहम्पुरी थाना इलाके में स्थित कृष्ण कॉलोनी का हैं। कॉलोनी कर्बला चौराहे के नजदीक स्थित है।
घर लौट रही थी युवती, युवक ने कर दी छेड़छाड़
पुलिस ने बताया कि देर रात एक युवती अपने घर लौट रही थी। उनसे छेड़छाड (eve teasing) की सूचना के बाद हंगामा हो गया (commotion)। युवती के परिवार के सदस्य और समाज के अन्य लोग मौके पर आ गए। उसके जब दूसरे पक्ष के युवकों से बातचीत चल रही थी तो इस दौरान एक पक्ष ने पत्थरबाजी कर दी। समाज विशेष के लोगों और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच हुई इस पत्थरबाजी के बाद ऐसा माहौल खराब हुआ कि हंगामा मच गया।
इतना बढ़ा हंगामा, लगानी पड़ी 7 थानों की पुलिस
पहले ब्रहम्पुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उसके बाद माहौल और ज्यादा खराब होता देख माणक चौक, सुभाष चौक, आमेर, गलतागेट समेत अन्य थानों की पुलिस जीपें भी मौके पर आ गई (rajasthan updates)। बताया जा रहा है कि बीस से भी ज्यादा कारों में तोड़फोड़ हुई है। कई मकानों के शीशे टूट गए हैं। कुछ लोगों के चोटें भी आई हैं। हवाई फायर करने की भी सूचनाएं हैं।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद डीसीपी नोर्थ परिस देशमुख ने बताया कि फिलहाल कुछ लोगों को पकड़ा गया है। कुछ लोग चोटिल हैं उनका उपचार किया गया है। जिनके नुकसान हुआ है वे लोग केस दर्ज करा रहे हैं। फिलहाल पुलिस का अतिरिक्त बंदोबस्त किया गया है।
यह भी पढ़े- बाड़मेर का शॉकिंग मामलाः धर्म परिवर्तन के दौरान जलाए हिंदू धर्म ग्रंथ, संगठनों के हंगामे के बाद 3 गिरफ्तार
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।