उम 51 साल और 4 बच्चे शादी वाले...फिर भी मां कर बैठी प्यार, बोली- ना तू मेरा पति और ना मैं तेरी पत्नी...

Published : Jul 06, 2022, 04:14 PM ISTUpdated : Jul 06, 2022, 06:59 PM IST
 उम 51 साल और 4 बच्चे शादी वाले...फिर भी मां कर बैठी प्यार, बोली- ना तू मेरा पति और ना मैं तेरी पत्नी...

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां चार बेटों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई। जबकि उसकी उमॅ 51 साल है और एक बच्चों की उम्र भी शादी वाली है। फिर भी वह प्यार में इस कदर पागल हो गई पूरे परिवार को छोड़  दिया।    

जयपुर. बच्चों की शादी करने की उम्र में एक मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई। बच्चों से पहले उनके पिता को जब इस बारे में पता चला तो वह हैरान रह गया।  वह खुद ही पत्नी को लिवाने जा पहुंचा लेकिन पत्नी ने उसे भगा दिया।  बाद में अपने बच्चों को लेकर पत्नी के पास पहुंचा तो पत्नी ने धमका कर यह कह दिया कि तू मेरा पति नहीं है ,यह मेरे बच्चे नहीं है ,यहां से चले जाओ नहीं तो पुलिस बुला लूंगी। इस पूरी घटना के बाद अब पीड़ित पति ने सांगानेर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित व्यक्ति की उम्र करीब 55 साल है और घर छोड़कर भागी महिला यानी पीड़ित की पत्नी की उम्र करीब 51 साल है। इस पूरी घटना के बारे में सांगानेर थाना पुलिस ने 5 धाराओं में केस दर्ज किया है । पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ नामजद मुकदमा है। 

 फोन पर बात करती थी फिर बाहर जाने लगी किसी को पता तक नहीं चला 
सांगानेर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले नरेश कुमार ने अपनी पत्नी और गणपत नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।  पुलिस ने बताया कि नरेश निजी काम करते हैं । उनके चार बच्चे हैं । सबसे बड़े बेटे की उम्र करीब 22 साल है । उसके बाद उस से छोटी उम्र के बच्चे हैं । कुछ दिन पहले से पत्नी फोन पर किसी से बात करती थी और लेकिन घर में किसी को उस पर शक नहीं था।  उसके कुछ दिन बाद वह लगभग हर रोज किसी न किसी काम से घर से जाने लग गई । इतना होने पर भी ना तो बच्चों को और नहीं पति को पत्नी पर किसी तरह का शक हुआ।  लेकिन कुछ दिन पहले दोपहर में जब पत्नी गई तो उसके बाद वापस नहीं लौटी । 

पति को धमकाते हुए कहा-वह अब प्रेमी के साथ रहेगी
नरेश ने फोन किया तो फोन भी नहीं उठाया।  कुछ दिन बाद वह वापस लौट आई और वापस अपने पति और बच्चों के साथ रहने लगी।  थोड़े दिन पहले बच्चे अपने अपने काम से बाहर गए थे, पति अपने काम से घर के बाहर थे।  इस दौरान पत्नी ने घर से करीब ₹50000 और जेवर निकाले और उसके बाद वहां से चली गई।  शाम को पति और बच्चे लौटे तो पत्नी घर पर नहीं थी।  उसकी तलाश की गई तो पता चला कि पास के मोहल्ले में रहने वाले गणपत नाम के का व्यक्ति के पास रह रही है।  नरेश ने पुलिस को बताया कि जब वे पत्नी को समझाने गए तो पत्नी ने उन्हें डरा धमका कर भगा दिया और कहा कि अब वह उसके साथ नहीं रहेगी । वह अपने प्रेमी के साथ रहेगी। 

पुलिस ने भी महिला को खूब समझाया...लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी
 नरेश ने पुलिस को बताया कि बच्चे भी रोने लगे लेकिन उसके बावजूद भी पत्नी जरा भी टस से मस नहीं हुई।  इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने भी महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी।  आखिर सांगानेर थाना पुलिस ने नरेश कुमार की शिकायत पर गणपत लाल एवं नरेश की पत्नी पर नामजद केस दर्ज कर लिया है । केस में चोरी समेत अन्य धाराएं दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें-पति नपुंसक है, शादी के 2 साल हुए...एक बार भी नहीं बनाए संबंध, इंदौर में पत्नी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

यह भी पढ़ें-भोपाल में पूर्व IAS की बहू के चौंकाने वाले खुलासे, शादी के दूसरे दिन पता चला पति नपुंसक, ससुर करने लगा हद पार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह