राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली विदेशी जर्नालिस्ट पर जयपुर में केस दर्ज, जानिए पूरा मामला


राजस्थान की राजधानी जयपुर पुलिस ने दुबई की एक महिला पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विदेशी जर्नालिस्ट ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इस पोस्ट के जरिए राहुल पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए थे।

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पोस्ट करने वाली दुबई की एक महिला पत्रकार के खिलाफ जयपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पत्रकार ने दो दिन पहले एफबी पर राहुल गांधी को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इस पोस्ट के बाद यह केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में अब जांच पड़ताल शुरु करने की तैयारी कर रही है। हांलाकि  विदेशी पत्रकार से संपर्क कैसे किया जाएगा, इस बारे में फिलहाल पुलिस के पास ज्यादा अपडेड नहीं है। महिला पत्रकार के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 505 और 509 में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर भट्टा बस्ती क्षेत्र में रहने वाले प्रतीक सिंह ने कराई है। 

 विदेशी महिला पत्रकार ने पोस्ट की थी ये पोस्ट
दर्ज एफआईआर के अनुसार दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की पत्रकार ने यह पोस्ट की है। उनका नाम मीरा बताया गया है। उन्होनें 15 अक्टूबर दोपहर एक बजकर 48 मिनट पर पोस्ट की थी और उसमें राहुल गांधी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। उनके खिलाफ और उनके सात दोस्तों के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ता की बेटी से रेप करने तक के आरोप लगाए गए। 

Latest Videos

'अमेठी के एक फार्म हाउस में ये सब किया गया'
 पोस्ट में लिखा गया कि साल 2006 में अमेठी के एक फार्म हाउस में ये सब किया गया। यह दिन दो अक्टूबर का था। इस पोस्ट के बाद 17 अक्टूबर को इसकी जानकारी प्रतीक सिंह को लगी। वे सीधे थाने पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। थानाधिकारी ने अपने उच्च अफसरों से इस बारे में बातचीत की और उसके बाद कल रात आठ बजे यह केस दर्ज कर लिया गया। अब इसकी जांच पड़ताल कैसे की जानी है इस बारे में थाना पुलिस अपने उच्च अफसरों से परामर्श ले रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar