
जयपुर. जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में चल रही जन सुनवाई के दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया। विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने अपने साथ आए ग्रामीणों को जन सुनवाई कर रहे मंत्री अशोक चांदना से मिलाया। अशोक चांदना के सामने शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप था कि चाकसू पुलिस ने उनका बकरा चोरी कर लिया और 2000 बेच दिया। जन सुनवाई कर रहे मंत्री अशोक चांदना ने जब यह बात सुनी तो सबूत मांगा, गांव वालों ने इसका सबूत भी पेश कर दिया। तब जाकर मंत्री अशोक चांदना ने इस बारे में जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से बातचीत करके ग्रामीणों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
जनसुनवाई में सामने आई बात
कांग्रेस से विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी पुलिस को आड़े हाथों लिया। सोलंकी ने शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस वाले ऐसी घटनाएं कर रहे हैं जिससे लोगों में गलत मैसेज आ रहा है। लोग यह समझते हैं कि पुलिस वालों को विधायक अपनी अप्रोच से लगाते हैं ,जबकि ऐसा नहीं है। विधायक के साथ आए ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पहले पुलिस ने कुछ गांव से कई बकरे और बकरियां जब्त थी ,जबकि ग्रामीणों पर कोई आरोप नहीं था । बाद में जब ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा तो पुलिस ने सभी के बकरे और बकरियां लौटा दी । लेकिन एक व्यक्ति का एक बकरा कम रह गया। जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि बकरा गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति के पास है । उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि है बकरा पुलिस ने उसे दिया है। पुलिस ने इसे 2 हजार में बेचा है। गांव वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन शिकायत नहीं ली गई। इसलिए वह आज जनसुनवाई में आए।
विधायक वेद प्रकाश ने कहा कि अवैध खनन को लेकर भी पुलिस के ऊपर हमेशा सवाल खड़े होते हैं। अगर खनन के दौरान 10-10 पुलिस वाले की ड्यूटी भी लगा दी जाए और वह सही से अपने ड्यूटी करें तो मजाल है कोई एक पत्थर भी निकाल ले। मीडिया से बातचीत करने के दौरान वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि बकरा चोरी की घटना तो बहुत ही शर्मिंदा करने वाली है। लेकिन ऐसा हुआ है और इसके लिए पुलिस को कार्रवाई करनी होगी।
यह भी पढ़े- भीलवाड़ा में धू धू कर जलने लगी स्कूल बस, सवार थे 20 से ज्यादा स्टूडेंट, ड्रायवर की सूझबूझ से बची सबकी जान
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।