जयपुर की चाकसू पुलिस का कारनामा, कब्जे में लिए मवेशियों में 1 बकरा बेच दिया, विधायक की जनसुनवाई में हुआ खुलासा

 राजस्थान की जयपुर में पुलिस का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पहले तो बिना किसी कारण के लोगों के पालतू मवेशी पकड़ लाए फिर उनमें से एक बकरा बेच डाला। मामला की शिकायत जनसुनवाई में जयपुर में मंत्री तक पहुंच गई।  

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 25, 2022 1:14 PM IST

जयपुर. जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में चल रही जन सुनवाई के दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया।  विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने अपने साथ आए ग्रामीणों को जन सुनवाई कर रहे मंत्री अशोक चांदना से मिलाया। अशोक चांदना के सामने शिकायत की।  ग्रामीणों का आरोप था कि चाकसू पुलिस ने उनका बकरा चोरी कर लिया और 2000 बेच दिया। जन सुनवाई कर रहे मंत्री अशोक चांदना ने जब यह बात सुनी तो सबूत मांगा, गांव वालों ने इसका सबूत भी पेश कर दिया।  तब जाकर मंत्री अशोक चांदना ने इस बारे में जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से बातचीत करके ग्रामीणों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

जनसुनवाई में सामने आई बात
कांग्रेस से  विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी पुलिस को आड़े हाथों लिया।  सोलंकी ने शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस वाले ऐसी घटनाएं कर रहे हैं जिससे लोगों में गलत मैसेज आ रहा है।  लोग यह समझते हैं कि पुलिस वालों को विधायक अपनी अप्रोच से लगाते हैं ,जबकि ऐसा नहीं है।  विधायक के साथ आए ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पहले पुलिस ने कुछ गांव से कई बकरे और बकरियां जब्त थी ,जबकि ग्रामीणों पर कोई आरोप नहीं था । बाद में जब ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा तो पुलिस ने सभी के बकरे और बकरियां लौटा दी । लेकिन एक व्यक्ति का एक बकरा कम रह गया। जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि बकरा  गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति के पास है । उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि है बकरा पुलिस ने उसे दिया है।  पुलिस ने इसे 2 हजार में बेचा है।  गांव वालों ने  थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन शिकायत नहीं ली गई।  इसलिए वह आज जनसुनवाई में आए। 

Latest Videos

विधायक वेद प्रकाश ने कहा कि अवैध खनन को लेकर भी पुलिस के ऊपर हमेशा सवाल खड़े होते हैं।  अगर खनन के दौरान 10-10 पुलिस वाले की ड्यूटी भी लगा दी जाए और वह सही से अपने ड्यूटी करें तो मजाल है कोई एक पत्थर भी निकाल ले।  मीडिया से बातचीत करने के दौरान वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि बकरा चोरी की घटना तो बहुत ही शर्मिंदा करने वाली है।  लेकिन ऐसा हुआ है और इसके लिए पुलिस को कार्रवाई करनी होगी।
 

यह भी पढ़े- भीलवाड़ा में धू धू कर जलने लगी स्कूल बस, सवार थे 20 से ज्यादा स्टूडेंट, ड्रायवर की सूझबूझ से बची सबकी जान

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले