राजस्थान में मुख्यमंत्री के बाद सेकंड मैन माने जाने वाले गोविंद सिंह डोटासरा के एक पत्र ने प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा दिया है। भाजपा नेताओं की भूमिका को लेकर डोटासरा ने लिखा NIA चीफ को लेटर। इसके बाद बीजेपी भी हुई हमलावर।
जयपुर. राजस्थान में कन्हैया लाल हत्याकांड की लपटें अभी तक भड़क रही हैं। कांग्रेस और भाजपा के नेताओं का मृतक के घर उनके परिवार से मिलने आना जाना जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा शुरू किया गया यह सिलसिला ,अब भाजपा नेताओं ने कैच कर लिया है। भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिग्गज, भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया और अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी परिवार से मिले। सभी ने सांत्वना दी है, और कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा है। साथ ही हर घटना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है।
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने किया बड़ा खेल
उधर उदयपुर में भाजपा के नेता कन्हैया लाल के परिवार से मेल मिलाप करते रहे, इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा खेल कर दिया। उन्होंने एनआईए के चीफ को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लेटर हेड पर एक लेटर लिख कर भेजा है। जिसमें लिखा कि जिस भी भाजपा नेता का नाम इस केस में सामने आ रहा है, उसकी जांच करने के लिए कहा है। इस लेटर के बाद भाजपा बेहद ज्यादा हमलावर हो गई है ।
यह सब लिखा गया है लेटर में
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद राजस्थान में नंबर दो माने जाने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एनआईए को जो पत्र लिखा है उसमें यह लिखा है कि भाजपा नेताओं के आतंकियों से संबंधों की जांच हो। जम्मू कश्मीर में पकड़े गए आतंकी भी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बताए गए हैं। उदयपुर घटना में भी आरोपियों के भाजपा नेताओं से लिंक और फोटोस सामने आए हैं। इस मामले को लेकर एनआईए निष्पक्ष जांच करें और दूध का दूध एवं पानी का पानी करें ।
डोटासरा ने कहा कि उन्होंने एनआईए के अफसरों को पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम की सख्ती से जांच करने की मांग की है। भाजपा नेताओं के साथ आरोपियों के फोटो मिलना गंभीर बात है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई तब भाजपा ने किसी भी बड़े नेता को नहीं भेजा। वह बस मुख्यमंत्री और कांग्रेस की टांग खिंचाई करते हैं। उन्होंने सिर्फ अपने प्रवक्ता रामलाल शर्मा को भेजकर इतने बड़े घटनाक्रम में इतिश्री कर ली। यह केवल धार्मिक उन्माद फैलाकर रोटियां सेकना चाहते हैं ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रीट के नकल मामले में भी मुख्य आरोपी बत्ती लाल मीणा गुलाबचंद कटारिया के पीछे खड़ा था। अब हत्या का आरोपी उनके साथ फोटो खींचा रहा है। इस पूरे मामले की बेहद सख्ती से जांच होना जरूरी है। ताकि भाजपा के नेताओं का असली चेहरा खुलकर सामने आ सके। इस लेटर के बाद राजस्थान की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। कईं नेताओं ने लगातार बयान देना शुरू कर दिया है।