राजस्थान में सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा आज से: पुलिस कॉन्स्टेबल बनने 19 लाख युवा देंगे एग्जाम,नंगे पैर मिली एंट्री

Published : May 13, 2022, 08:59 AM ISTUpdated : May 13, 2022, 11:44 AM IST
राजस्थान में सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा आज से: पुलिस कॉन्स्टेबल बनने 19 लाख युवा देंगे एग्जाम,नंगे पैर मिली एंट्री

सार

एडीजी ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक दिन एक पारी में करीब पौने तीन लाख परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है। गृह रक्षा विभाग में करीब 60 हजार सहित करीब 19 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। गृह रक्षा विभाग की लिखित परीक्षा 16 मई को दूसरी पारी में आयोजित की जाएगी।

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में आज से परीक्षा का महाकुंभ शुरु हो गया है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Constable Exam 2022) इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा है। सिर्फ पांच हजार पदों के लिए 19 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी अपनी किस्मत अजमाने वाले हैं। 470 परीक्षा केंद्रों पर आज सुबह 9 बजे से शुरु हो गई है। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। सेंटर पर पहुंचने के बाद आज जब परीक्षार्थियों की जांच की गई तो उस समय कई परीक्षा केंद्रों पर तो उनके चप्पल-जूते भी खुलवा लिए गए। गौरतलब है कि परीक्षा से ठीक पहले एसओजी की टीम ने दो बदमाश पकड़े हैं। जो परीक्षा पास कराने की एवज में आठ लाख रुपए प्रति छात्र मांग रहे थे। 

एक पारी में पौने तीन लाख अभ्यर्थी दे सकेंगे परीक्षा 
हर दिन एक पारी में करीब पौने तीन लाख परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है। गृह रक्षा विभाग में करीब 60 हजार सहित करीब 19 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सही ढंग से हो इसलिए सिए हर तरह के प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी के साथ ही उड़नदस्ता दलो द्वारा आकस्मिक चेकिंग की जा रही है। अभ्यर्थियों को परीक्षा के संबंध में दिए गए दिशानिर्देशों का पालना करने के लिए कहा गया है। 

नियम का पालन बेहद जरुरी
इस परीक्षा में डिजिटल बायोमेट्रिक तरीके से अभ्यर्थियों की पहचान की जानी है। इसके लिए बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लिया जाना है। महिलाओं सहित समस्त अभ्यर्थियों को अपने अंगूठे पर मेहंदी या स्याही या अन्य कोई निशान नहीं लगाने के निर्देश है। मेहंदी या श्याही लगी होने पर उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। परीक्षार्थियों को अपना फोटो लगा पहचान पत्र लेकर केंद्र पर आना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मेटल का सामान साथ लाने या पहनकर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : चैकिंग के नाम पर शर्ट उतरवाए, टी-शर्ट को काटा, पैंट के बटन तक तोड़े

इसे भी पढ़ें-पुलिस-सरकार की अग्नि परीक्षा: 13 मई से राजस्थान में सबसे बड़ी परीक्षा, 19 लाख युवा 4 दिन देंगे एग्जाम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची