नए कपड़े पहनकर हंसते हुए घर से निकले थे मामा और 3 भांजे, लेकिन कुछ देर बाद कफन से लिपटी लौटी लाशें

जयपुर में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ कि शादी वाले घर मातम पसर गया। बारात लेकर जा रही कार को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसमें कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मामा और भाई की मौत के बाद शादी वाले घर खुशियों की जगह चीखें सुनाई दे रही हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 20, 2022 11:29 AM IST / Updated: Nov 20 2022, 05:14 PM IST

जयपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। देर रात शाहपुरा में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है । एक अन्य की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसा जयपुर ग्रामीण के विराट नगर थाना क्षेत्र स्थित भाब्रू इलाके में हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि नीझर मोड के नजदीक एक ट्रेलर ने कार को जबरदस्त टक्कर मारी।  कार में सवार 4 लोगों में से 3 की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल है।  

सज-धज कर दुल्हन लेने निकले...लेकिन खून से सनी लौटे शव
इस हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने नाकाबंदी करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी । ट्रेलर को मनोहरपुर के नजदीक जप्त कर लिया गया।  पुलिस ने बताया कि कार सवार चार लोग  शाहपुरा इलाके से विराटनगर इलाके में देर रात बारात में जा रहे थे। लेकिन बरात में पहुंचने से पहले यह हादसा हुआ। हादसा में दिनेश, गौतम और जितेंद्र की मौत हो गई। गंभीर घायल सुभाष को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। 

Latest Videos

 मामा और भाई की मौत के बाद शादी वाले घर पसरा सन्नाटा
पुलिस ने बताया कि गौतम अपनी भांजी के यहां शाहपुरा में भात भरने के लिए आया था। उसके बाद भांजे सुभाष ने कहा कि रात के समय विराटनगर में एक दोस्त की शादी है वहां सभी चलते हैं। गौतम का बेटा भी उनके साथ था ,लेकिन बेटा नहीं गया। गौतम और बाकी तीनों लोग विराटनगर में शादी के लिए रवाना हुए । लेकिन भाबरू क्षेत्र में सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी दो जनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  उधर मामा और भाई की मौत के बाद  शादी वाले घर में बवाल मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में दर्दनाक एक्सीडेंट: तीन लोगों मौके पर मौत तो कई घायल, किसी के सिर फूटा तो किसी के हाथ-पैर
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
श्राद्ध पक्ष में ये 6 काम कर देंगे पितरों को नाराज
'हिम्मत कैसे पड़ गई...' BJP विधायक ने इंस्पेक्टर से कहा- अब आर-पार होगा
'BJP के मुंह पर कड़ा तमाचा है SC का आदेश' Kejriwal की जमानत पर AAP गदगद #Shorts
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |