
जयपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। देर रात शाहपुरा में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है । एक अन्य की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसा जयपुर ग्रामीण के विराट नगर थाना क्षेत्र स्थित भाब्रू इलाके में हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि नीझर मोड के नजदीक एक ट्रेलर ने कार को जबरदस्त टक्कर मारी। कार में सवार 4 लोगों में से 3 की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल है।
सज-धज कर दुल्हन लेने निकले...लेकिन खून से सनी लौटे शव
इस हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने नाकाबंदी करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी । ट्रेलर को मनोहरपुर के नजदीक जप्त कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि कार सवार चार लोग शाहपुरा इलाके से विराटनगर इलाके में देर रात बारात में जा रहे थे। लेकिन बरात में पहुंचने से पहले यह हादसा हुआ। हादसा में दिनेश, गौतम और जितेंद्र की मौत हो गई। गंभीर घायल सुभाष को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
मामा और भाई की मौत के बाद शादी वाले घर पसरा सन्नाटा
पुलिस ने बताया कि गौतम अपनी भांजी के यहां शाहपुरा में भात भरने के लिए आया था। उसके बाद भांजे सुभाष ने कहा कि रात के समय विराटनगर में एक दोस्त की शादी है वहां सभी चलते हैं। गौतम का बेटा भी उनके साथ था ,लेकिन बेटा नहीं गया। गौतम और बाकी तीनों लोग विराटनगर में शादी के लिए रवाना हुए । लेकिन भाबरू क्षेत्र में सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी दो जनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर मामा और भाई की मौत के बाद शादी वाले घर में बवाल मचा हुआ है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।