Rajasthan: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, फॉर्च्यूनर कार सवार 4 पुलिसवाले और अभियुक्त समेत 5 की मौत

ये घटना नेशनल हाइवे-48 पर भाबरू थाना क्षेत्र में नीझर मोड़ के पास हुई है। हादसे में मरने वाले 4 लोग गुजरात पुलिस (gujarat police) के जवान हैं जो दिल्ली से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुजरात लौट रहे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 5:19 AM IST

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां गुजरात पुलिस के 4 जवानों और एक अभियुक्त की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली से गुजरात जा रही पुलिस की फॉर्च्यूनर कार यहां शाहपुरा के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

ये घटना नेशनल हाइवे-48 पर भाबरू थाना क्षेत्र में नीझर मोड़ के पास हुई है। हादसे में मरने वाले 4 लोग गुजरात पुलिस (gujarat police) के जवान हैं जो दिल्ली से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुजरात लौट रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने शोकाकुल परिजन के प्रति संवेदनाएं जताई हैं।

Latest Videos

फॉर्च्यूनर कार के ड्राइवर को नींद आने से हादसा
बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित हो गई थी और डिवाइडर के पास एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद आने के चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल, भाबरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और सभी शवों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

वैलेंटाइन डे के दिन दुल्हा-दुल्हन की मौत, 12 दिन पहले हुई थी शादी,मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं कि सब खत्म हो गया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है-

 

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी दुख जताया है- 

 

गुजरात के सीएम ने लिखा- यह अत्यंत दुखद है कि दिल्ली से लौटते समय जयपुर के पास सड़क दुर्घटना में 4 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 1 आरोपी की मौत हो गई। ऊं शांति..!

ऐसी खुशी भगवान किसी को ना दे: बेटे की शादी में मां ऐसे नाची की हो गई मौत, दूल्हे की गोद में तोड़ा दम

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें