इस बार नहीं हुआ चमत्कारः लो फ्लोर बस के बीच सड़क हुए ब्रेक फेल, इंतजार कर रहे यात्री की ली जान

जयपुर में फिर से लो फ्लोर बस के ब्रेक बीच सड़क पर फेल हो गए। लेकिन इस बार कोई चमत्कार नहीं हुआ और दो वाहन को टक्कर मारने के बाद बस ने बस स्टॉप पर खड़े युवक को रौंद दिया, अन्य यात्री जान बचाकर भागे...
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 14, 2022 12:59 PM IST / Updated: Jun 14 2022, 06:58 PM IST

जयपुर(jaipur).राजधानी जयपुर में फिर से बस ने बीच सड़क मौत का तांडव मचा दिया। इस बार फिर बीच सड़क बस के ब्रेक फेल हो गए। लेकिन इस बार कोई चमत्कार नहीं हुआ और जिस जगह ड्रायवर ने बस रोकने की कोशिश की उस जगह दर्जनों सवारियां बस के इंतजार में खड़ी थीं। बस चालक को पता चला कि बस के ब्रेक फेल हो गए हैं, तो उसने बस स्टॉप पर ही बस को घुसा दिया। इंतजार में खड़ी सवारियों में भगदड़ मच गई। लेकिन उसके बाद भी एक व्यक्ति अपनी जान नहीं बचा सका और बस के टायरों के नीचे कुचले जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हालात यह हो गए कि उसका शव तक नहीं निकाला जा सका। दर्जनों लोगों ने बस को धकेला तब जाकर उसका शव बस के नीचे से कुचली हालत में बरामद किया गया। पूरा घटनाक्रम विश्वकर्मा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। 

हादसे को देखने वालों ने बोला धमाका हुआ तो पता चला कि एक्सीडेंट हो गया
मुरलीपुरा क्षेत्र में रहने वाले रोहित कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा में रोड नंबर 6 पर बीआरटीएस कॉरिडोर से बसों का आना-जाना जारी था। इसी दौरान अचानक धमाके की जैसी आवाज आई, जैसे ही घूम कर देखा तो एक बस खड़ी थी और उस के शीशे टूटे पड़े थे। वहां भगदड़ मच रही थी। बस के इंतजार में जो लोग खड़े थे, वहां से जान बचाने के लिए भाग रहे थे।  नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि एक युवक की इस हादसे में मौत हो गई। उसके ऊपर बस चढ गई और बस वही बंद हो गई । पता चला कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। बस में 30 से ज्यादा सवारी थी। बस में बैठी सवारियों में भी कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। 
कुछ दिन पहले भी हो गए थे ब्रेक फेल
जयपुर में 5 दिन पहले ही अजमेरी गेट पर भी एक लो फ्लोर बस के ब्रेक फेल हो गए थे। उस हादसे में लोगों के मामूली चोटें आई थी। गनीमत थी कि किसी की जान नहीं गई। ड्रायवर ने होशियारी दिखाते हुए बस को पेट्रोल पंप के पास बनी बाउंड्रीवाल में भर दिया था। लेकिन आज हुए इस हादसे में एक युवक की जान चली गई। लो फ्लोर बसों से होने वाले हादसों की संख्या रोडवेज बसों से होने वाले हादसों की तुलना में काफी ज्यादा है। 

लोगों ने कहां कि हादसा बाहर होता तो लाशे बिछ जाती
किराने की दुकान करने वाले सत्यनारायण ने बताया कि गनीमत है यह लो फ्लोर बस बीआरटीएस कॉरिडोर के अंदर ही बेकाबू हुई अगर बाहर यह बेकाबू होती तो लाशें बिछी होती।  उधर पुलिस ने जब मरे युवक की पहचान की तो पता चला कि वह कोटपुतली का रहने वाला है और उसका नाम श्रीराम है। वह विश्वकर्मा में फैक्ट्री एरिया में मजदूरी का काम करता है। उसके शव को कावंटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

"

इसे भी पढ़े-जयपुर में हुआ चमत्कार! सामने खड़ी थी मौत, सौंकड़ों की जा सकती थी जान लेकिन...

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk