कावड़ यात्रियों को लेकर राजस्थान से आई ये बड़ी खबर, अबके सावन ऐसी सख्ती... पहले कभी नहीं हुई

राजस्थान में सावन की  शुरूआत हो चुकी है। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने नियम बनाए है। जिसमें बिना पास के नहीं निकाल सकेंगे कावड़ यात्रा, रजिस्ट्रेशन कराना होगा, रुट पहले पुलिस को बताना होगा। रजिस्ट्रेशन होगा उसके बाद ही निकल सकेगी यात्रा।

जयुपर. उदयपुर में बवाल के बाद देश भर में बदनाम हुए राजस्थान में इस सावन जैसी सख्ती की जा रही है, वह पहले कभी नहीं हुई है। अधिकतर जिलों की पुलिस इस बार सावन में कावड़ ले जाने वाले कावड़ियों का रजिस्ट्रेशन करेगी। उसक जानकारी नजदीकी थाने में होगी साथ ही उसको भी दस्तावेज सौपे जाएंगे। सावन मंे आने वाले चार सोमवार के लिए खासतौर पर यह सख्ती की जा रही हैं। इस सख्ती के अलावा और भी कई बिंदु हैं जो जयपुर पुलिस फॉलो कर रही है। सबसे ज्यादा सख्ती उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, करौली, भीलवाड़ा, राजसमंद समेत दस से भी ज्यादा शहरों में की जा रही है। 

इन पांच बिंदुओं पर होगी इस बार नजर, जयपुर शहर में तो ड्रोन करेंगे निगरानी
जयपुर शहर के नोर्थ इलाके का जिम्मा संभालने वाले डीसीसी नोर्थ परिस देशमुख ने बताया कि सावन पर पुलिस बंदोबस्त पिछले सालों की तुलना में ज्यादा किया जा रहा है। इस बार रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे कावड लाने वालों के। ताकि उनकी पहचान हो सके। हर कदम पर सुरक्षा ही हमारा उदेश्य है। देशमुख ने बताया कि शहर में हिंदु और मुस्लिम दोनो समुदायों के लोग बड़ी संख्या में हैं। ऐसे में हिंदू और मुस्लिम दोनो ही धर्मों के गुरुओं को भी साथ लिया है, ताकि वे कावड यात्राओं का स्वागत कर सकें। उम्मीद है इससे वैनमन्सय खत्म होगा और शहर में शांति का माहौल बना रहेगा। जयपुर शहर में एक हजार से ज्यादा शिव मंदिर हैं, इनमें से चार सौ तो नोर्थ में ही हैं। नोर्थ में ही गलता तीर्थ है जहां का पवित्र जल से शिव अभिषेक किया जाता हैं। ऐसे में वहां भारी भीड़ रहती है। 

Latest Videos

इस बार जितना माहौल खराब हुआ , पहले कभी नहीं हआ
प्रदेश में इस साल जितनी बार माहौल खराब हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ। शुरुआती महीनों में सबसे पहले करौली में बवाल हुआ। उसके बाद बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, जोधपुर, राजसमंद, उदयपुर समेत कई शहरों में बवाल हुआ। इस कारण कई कई दिनों तक इंटरनेट बंद रखा गया। उदयपुर बवाल के बाद तो अभी तक भी गिरफ्तारियां जारी है। ऐसे में अब सावन का पूरा महीना बाकि है। शुरुआत आज से हुई हैं। हांलाकि इस बीच ईद का त्योंहार राजस्थान में शांति से गुजर गया है।

यह भी पढ़े- राजस्थान के टोंक में बाल सुधार गृह की दीवार फांदकर भागे आरोपी, स्टॉफ को बाद में चला पता, देखे घटना का CCTV

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?