शर्मनाकः जयपुर में रात के समय ऐसा क्या हुआ कि विदेशियों ने कर दिया जंगल में दंगल....बुलानी पड़ी पुलिस

राजस्थान के जयपुर जिले में सोमवार की रात हैरान करना वाला वाकया हुआ। जहां विदेशियों से चंद रुपयों की चिटिंग ने गिरा दी जयपुर की साख। अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कैसे सफल होगी ये जंगल सफारी। जानिए क्या है पूरा मामला

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 1, 2022 5:39 AM IST

जयपुर(Jaipur). राजस्थान के कई शहरों में जंगल सफारी (Jungle Safari) शुरु की गई है। जयपुर में हाल ही में आमागढ़ जंगल क्षेत्र में लेपर्ड (Leopard) सफारी शुरु की गई है। इसे देखने देश विदेश से लोग आ रहे हैं। लेकिन लोकल टूर ऑपरेटर और सफारी कराने वाले वाहन चालकों की कारगुजारी से ये सफारी बदनाम हो रही है। लेपर्ड सफारी आमागढ़ में कल ऐसा ही हुआ। बेल्जियम से आए पर्यटकों के साथ धोखा हो गया। उनको जब इसका पता चला तो उन्होनें भी हंगामा कर दिया। मामला बढ़ा तो पुलिस तक पहुंचा और उसके बाद स्थानीय स्तर पर इसे काबू किया गया जा सका। आज इसकी जानकारी अधिकारियों तक को दी गई है। हांलाकि सवेरे तक किसी भी जिम्मेदार पर एक्शन नहीं लिया गया था। 

यह है पूरा मामला
दरअसल बेल्जियम से भारत घुमने आए कुछ पर्यटक सोमवार को जयपुर में थे। उन्होनें पहले ही आमागढ़ में लेपर्ड सफारी बुक कर ली थी और तय रकम भी पेड कर दी थी। लेकिन उसके बाद जब पता चला कि बुकिंग में धांधली हुई है। दरअसल पर्यटकों से करीब 13 हजार आठ सौ रुपए लिए जाने थे लेकिन जिप्सी संचालक और वहां पर टिकिट बुक करने वालों ने चार फर्जी आईडी लगाकर पर्यटकों से 22000 रुपए ले लिए । इसका पता जब सफारी के दौरान पर्यटकों को लगा तो सफारी पूरी होने के बाद रात के समय उन्होने हंगामा कर दिया। वे लोग शाम की शिफ्ट में सफारी पर आए थे।

Latest Videos

पुलिस बुलाने पर अड़े तो, अन्य टूर ऑपरेटरों ने संभाली बात
चीटिंग होने का पता लगने पर वे लोग पुलिस को बुलाने पर अड़ गए। लेकिन उसके बाद अन्य कई टूर ऑपरेटर ने दोनो पक्षों  से समझाईश की और उसके बाद पर्यटकों को करीब पांच हजार रुपए वापस दिलाए। देर रात पर्यटक वहां से चले गए। गौरतलब है कि जयपुर, अलवर, भरतपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में पिछले कुछ सालों में जंगल सफारी शुरु की गई है और इस सफारी में हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं।

हंगामा होने पर अफसरों के पास पहुंची शिकायत लेकिन सबसे बड़ी और हैरानी की  बात ये रही कि इतना बड़ा मामला होने के बाद भी देर रात तक कोई भी अफसर वहां जांच के लिए नहीं पहुंचा। न ही पूरे मामले में किसी तरह का एक्शन लिया गया।

यह भी पढ़े- शादी में अड़चन दूर करने तांत्रिक बोला, किसी बच्ची के प्राइवेट पार्ट के ब्लड से भींगा कपड़ा लाओ, सबठीक होगा

Share this article
click me!

Latest Videos

कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule