
जयपुर (jaipur). दिल दहलाने वाली घटना राजस्थान के जयपुर शहर की है। शहर में रहने वाली 45 साल की एक महिला ने आज खुद को जिंदा जला दिया। वह सवेरे जागी... वॉक पर निकली और उसके बाद वापस लौटी। घर के बाहर खड़ी कार में बैठी और अंदर से लॉक करने के बाद खुद को आग लगा ली। जैसे ही वह चीखने चिल्लाने लगी तो लोगों ने उसे तुरंत बाहर निकाला और पुलिस को बुलाया। आग लगने से उसके कपड़े जल चुके थे। बाद में उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया लेकिन वहां पर भी बीच में हंगामा हो गया। अब महिला को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसका कोई परिजन इलाज के लिए वहां नहीं पहुंचा है।
बेटे के सुसाइड के बाद तनाव में आ गई थी महिला
मामले की जांच कर रही करधनी थाना पुलिस ने बताया कि करधनी इलाके में रहने वाली महिला का नाम मोहिनी है। कुछ समय से वह मानसिक रोगी है और दिमागी रुप से परेशान है। कुछ दिन पहले मां को आश्रम में छोड़ आई थी और उसके बाद उसके जवान बेटे ने भी सुसाइड़ कर लिया था। उसके बाद से दिमागी हालत और ज्यादा खराब होने लगी। हालात ये हो गई अब अब पड़ोसी भी हाल चाल नहीं पूछते। उन पर भी महिला हमला कर देती है।
आग लगा जान लेने का किया प्रयास, एंबुलेंस कर्मी से किया विवाद
आज सवेरे महिला ने खुद की जान देने की कोशिश की। उसका चेहरा, सीने का कुछ भाग और पैर झुलस गए हैं। उसे करधनी इलाके से सरकारी एंबुलेंस कावंटिया अस्पताल लेकर आ रही थी, लेकिन एंबुलेंस में भी किसी तरह का विवाद हो गया तो एंबुलेंसकर्मी उसे बीच सड़क उतार गए और चले गए। उसके बाद मुरलीपुरा थाना पुलिस ने महिला को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया वहां से हालात देखकर महिला को एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।
उससे पूछताछ करने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह जवाब नहीं दे रही है। करधनी पुलिस महिला के किसी परिचित की तलाश कर रही है। उधर आसपास रहने वाले लोगों से भी पुलिस बातचीत कर रही है। लोगों का कहना है कि बेटे की मौत के बाद से महिला ज्यादा तनाव में रहने लगी थी।य
यह भी पढ़े- भोपाल में महिला डॉक्टर ने पेन किलर लेकर किया सुसाइड, लिखा- मैं मजबूत नहीं हूं, सॉरी मम्मी-पापा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।